सुल्तानसिंह शेखावत
सुल्तानसिंह शेखावतSocial Media

बीमा अस्पताल को बनाया जाए मॉडल अस्पताल - शेखावत

नागदा जं., मध्य प्रदेश : शहर में तीन कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पताल होने के बाद भी श्रमिकों का सही उपचार नहीं हो पा रहा है। कोरोना को लेकर श्रमिक वर्ग की बस्तियों में लगेगा सेमिनार।

नागदा जं., मध्य प्रदेश। शहर में तीन कर्मचारी राज्य बीमा निगम के अस्पताल होने के बाद भी श्रमिकों का सही उपचार नहीं हो पा रहा है। इसको लेकर भामसं के नेता सुल्तानसिंह शेखावत की शिकायत पर बीमा के डायरेक्टर ने मंगलवार को शहर में आकर इंगोरिया रोड स्थित अस्पताल का निरीक्षण किया। भामसं के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी उनसे मुलाकात कर अस्पताल में हो रही असुविधाओं की जानकारी देते हुए श्रमिकों के उपचार के लिए उपकरण, दवाईयां व स्टॉफ उपलब्ध कराने की मांग की।

शहर का सबसे बड़ा कर्मचारी राज्य बीमा निगम का इंगोरिया रोड़ स्थित अस्पताल में श्रमिकों का दवा व उपकरण के अभाव में उपचार नहीं हो पा रहा है। उपचार के लिए मरीजों को उज्जैन-इंदोर जाना पड़ता है। इसको लेकर भामसं के नेता सुल्तानसिंह शेखावत ने कर्मचारी राज्य बीमा के डायरेक्टर जेपी मंगरथ्था को मामले से अवगत कराया था। मंगलवार को डायरेक्टर ने शहर में आकर इंगोरिया रोड़ स्थित अस्पताल का निरीक्षण कर कोरोना महामारी को गंभीरता से लेने के डॉक्टरो को निर्देश दिए। अस्पताल में आने-जाने वालो की स्केनिंग कर सेनेटाईज किए जाना, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए गोले बनाना, कुर्सियां भी दूर-दूर रखने के निर्देश दिए। साथ ही कोरोना महामारी से बचाव के लिए मजदूर क्षेत्र की स्लम बस्तियों में सेमिनार लगाकर इसके प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।

एक घंटा बैठकर चले जाते हैं डॉ. :

भामसं के नेता शेखावत के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मिलकर अस्पतालों की समस्याओं से अवगत कराते हुए बताया की अस्पताल के डॉक्टर्स बाहर से आते हैं। सिर्फ एक घंटा मरीजों को देखकर चले जाते हैं। पूरे समय डॉ. बैठें ऐसी व्यवस्था की जाए। साथ ही अस्पताल में पर्याप्त दवाईयां व डॉक्टर्स सहित अस्पताल के स्टॉफ की कमी को भी दूर किया जाए। ताकी श्रमिकों को सही उपचार मिल सके। इस अवसर पर भामसं के प्रधानमंत्री जोधसिंह राठौर, अशोक गुर्जर, मनोहर गुर्जर, राजकुमार सिसौदिया, सत्यनारायण शर्मा आदि उपस्थित थे।

समस्याओं को दूर करने का दिया आश्वासन :

पर्याप्त बिल्डिंग तो है इसमें उपकरण, दवा के साथ पर्याप्त स्टॉफ उपलब्ध हो जाए तो यह अस्पताल मॉडल अस्पताल की श्रेणी में आ सकता है। यह बात सुल्तानसिंह शेखावत ने डायरेक्टर से कहते हुए कहा की इसका प्रस्ताव भी जा चुका है। उसे यदि आप आगे बढ़ा देंगे तो शहर के श्रमिकों को एक बड़ी सौगात मिल सकती है। डायरेक्टर मंगरथ्था ने प्रस्ताव को आगे बढ़ाने व शहर के अस्पतालों में जो कमियां है उन्हें जल्द दूर करने का आश्वासन दिया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com