Indore Smart City
Indore Smart CitySocial Media

रिवर फ्रंट के पास स्थित शिवाजी मार्केट होगा विस्थापित

कार्यपालन अधिकारी प्रतिभा पाल द्वारा मुख्य कार्य अधिकारी दिव्यांक सिंह एवं अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी को रिवर फ्रंट एक के पास स्थित शिवाजी मार्केट को विस्थापित करने के निर्देश दिए।

इंदौर,मध्य प्रदेश । इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड बोर्ड  कंपनी के चेयरमैन इलैयाराजा टी की अध्यक्षता एवं कंपनी की कार्यपालक निदेशक प्रतिभा पाल आयुक्त एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी दिव्यांक सिंह की उपस्थिति में नेहरू पार्क स्थित स्मार्ट सिटी ऑफिस में संपन्न हुई। 

कंपनी के चेयरमैन एवं कलेक्टर इलैयाराजा द्वारा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के द्वारा इंदौर की ऐतिहासिक धरोहर राजबाडा एवं गोपाल मंदिर में किए गए जीर्णोद्धार एवं पुनर्नर्माण कार्य की प्रशंसा की तथा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत किए गये अतिरिक्त व्यय की स्वीकृति हेतु डिटेल रिपोर्ट अगली स्मार्ट सिटी बोर्ड बैठक में रखने के निर्देश दिये स्मार्ट सिटी बोर्ड बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारि प्रतिभा पाल द्वारा बोर्ड की विगत बैठक में लिए गए निर्णयों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही स्मार्ट सिटी बोर्ड बैठक में आईटीएमएस लागत 29.5  करोड़, एबीडी एरिया में सीवरेज प्रोजेक्ट के चारों पैकेज हेतु प्राप्त निविदा दरो की स्वीकृति तथा जल प्रदाय व्यवस्था हेतु आमंत्रित निविदा के दो पैकेज की निविदा दर की स्वीकृति दी गई।

 बैठक में कार्यपालन अधिकारी प्रतिभा पाल द्वारा मुख्य कार्य अधिकारी दिव्यांक सिंह एवं अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी को रिवर फ्रंट एक के पास स्थित शिवाजी मार्केट को विस्थापित करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही कार्यपालन अधिकारी प्रतिभा पाल द्वारा एम ओ जी लाइन के भूखंडों के विक्रय हेतु तत्काल निविदा आमंत्रण के निर्देश दिए गए, जिससे इंदौर स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट हेतु आर्थिक संकट भविष्य में ना हो। इसके साथ ही आयुक्त पाल द्वारा स्मार्ट सिटी के प्रगति रथ प्रोजेक्ट को गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करने हेतु अधीक्षण यंत्री डीआर लोधी को निर्देशित किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com