Shivraj Singh Chouhan ने पूछा- बहनों मेरी याद आई? महिलाओं को बताया जागृत देवियां

पूर्व मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhanने ग्वालियर और शिवपुरी जिले में चुनावी रैलियां की। इस दौरान महिलाओं को दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती बताया।
Shivraj Singh Chouhan ने पूछा- बहनों मेरी याद आई?
Shivraj Singh Chouhan ने पूछा- बहनों मेरी याद आई? Raj Express
Author:
Shreya N

हाइलाइट्स:

  • शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को जागृत देवियां बताया।

  • इंडिया गठबंधन से पूछा आपका पीएम उम्मीदवार कौन?

ग्वालियर/ शिवपुरी, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और विदिशा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार Shivraj Singh Chouhan ने आज ग्वालियर और शिवपुरी जिले में लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार किया। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने जनसभा में आई महिलाओं का खास तौर से अभिवादन किया और पूछा- "बहनों की याद तो बहुत दिनों से आ रही थी, आपको भी मेरी याद आती थी या नहीं?"

ग्वालियर के भितरवार में महिलाओं का अभिवादन करते हुए, शिवराज सिंह चौहान ने कहा- "मेरी बहनों, मेरे लिए दुर्गा, लक्ष्मी और सरस्वती तुम ही हो। यह जीवित जागृत देवियां है। देवता वहीं निवास करते हैं, जहां मां, बहन और बेटियों का मान-सम्मान हो।" माताओं बहनों से वादा करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने कहा- “एक वचन मैं आपको देता हूं कि आपका मान, सम्मान और शान कभी कम नहीं होने दूंगा।”

3 बातों पर विचार करके दे वोट

ग्वालियर के बेरजा में जनसभा को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने कहा कि चुनाव में तीन चीजों के बारे में विचार करते हैं। शिवराज सिंह चौहान ने ये तीन चीजें प्रधानमंत्री चेहरा, अच्छी पार्टी और सांसद प्रत्याशी को बताया। शिवराज सिंह चौहान ने कहा- “एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी तय है। कांग्रेस और इंडी गठबंधन ये तो बताए कि उनका प्रधानमंत्री कौन होगा?” शिवराज सिंह चौहान ने कहा जब हर चीज देख परख कर करते हो, तो प्रधानमंत्री भी देख परख कर बनाना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com