Swachh Survekshan Award 2023
Swachh Survekshan Award 2023Priyanka Yadav-RE

इंदौर ने स्वच्छता में नया कीर्तिमान स्थापित कर मध्यप्रदेश का मान बढ़ाया: शिवराज सिंह चौहान

मध्यप्रदेश। शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार सातवीं बार इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने पर अत्यंत प्रसन्न तथा गौरवान्वित हूँ।
Published on

हाइलाइट्स :

  • स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में लगातार सातवीं बार देश सबसे स्वच्छ शहर बना इंदौर।

  • प्रदेशवासियों एवं स्वच्छता के कार्य में लगी पूरी टीम को शिवराज ने दी बधाई

  • शिवराज बोले- सातवीं बार इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने पर अत्यंत प्रसन्न तथा गौरवान्वित हूँ

मध्यप्रदेश। "स्वच्छता के सातवें आसमान पर अपना इंदौर" स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार सातवीं बार इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनने पर अत्यंत प्रसन्न तथा गौरवान्वित हूँ। इंदौर ने जनभागीदारी तथा जनसहयोग से स्वच्छता में नया कीर्तिमान स्थापित कर प्रदेश का मान बढ़ाया है" ये बात मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों एवं स्वच्छता के कार्य में लगी पूरी टीम को बधाई देते हुए कही है।

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, स्वच्छ सर्वेक्षण में लगातार सातवीं बार नंबर वन बना इंदौर, इस उपलब्धि के लिए सभी इंदौरवासियों, स्वच्छता मित्रों, नगर निगम के कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी-कर्मचारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। आपके समर्पण, निष्ठा तथा कर्तव्यपरायणता ने इंदौर और मध्यप्रदेश का पूरे देश में मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत संकल्प को इंदौर और पूरा मध्यप्रदेश साकार कर रहा है।

स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 अवॉर्ड का ऐलान:

बता दें, स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में मध्यप्रदेश के इंदौर के लगातार सातवीं बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब पाने पर आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पुरस्कृत किया। नयी दिल्ली में आयोजित इस समारोह में देश के सबसे स्वच्छ राज्यों की श्रेणी में मध्यप्रदेश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान प्रदेश सरकार के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी एवं इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी उपस्थित रहे।

Swachh Survekshan Award 2023
Swachh Survekshan Award 2023 : इंदौर को लगातार सातवीं और सूरत को पहली बार प्रथम पुरस्कार

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com