छतरपुर: इलेक्ट्रॉनिक शो रूम सहित दो दुकानों में लगी भीषण आग

छतरपुर के लवकुशनगर में अनुविभाग के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक शो रूम में अगजनी की भीषण घटना सामने आई है।
भीषण आग
भीषण आगSocial Media

राज एक्सप्रेस। छतरपुर के लवकुशनगर में अनुविभाग के सबसे बड़े इलेक्ट्रॉनिक शो रूम में अगजनी की भीषण घटना सामने आई है। इस अगजनी में लगभग एक करोड़ रूपए की संपत्ति के जलकर खाक हो जाने का अनुमान लगाया जा रहा है। आग कैसे लगी यह फिलहाल ज्ञात नहीं हो सका है लेकिन अगजनी की इस घटना से लवकुशनगर का एक व्यापारी परिवार पूरी तरह बर्बाद हो गया है।

जानकारी के मुताबिक

लवकुशनगर के पुराना बस स्टेण्ड के पास चंदला रोड पर स्थित खान इलेक्ट्रीकल्स के नाम से एक बड़ा शो रूम स्थित है। दो मंजिल के इस शो रूम में इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल्स सामग्री के अलावा नीचे मौजूद दो दुकानों में मोबाइल आदि की बिक्री भी की जाती थी। दुकान के मालिक इरशाद खान ने मंगलवार की रात करीब 9 बजे रोजाना की तरह अपनी दुकान बंद की और घर चले गए। रात करीब एक बजे दुकान से आग की ऊंची लपटें दिखाईं दीं तो दुकान के पीछे ही रहने वाले इरशाद खान को इसकी सूचना मिली और पूरा परिवार आग बुझाने में जुट गया।

आग इतनी भीषण थी कि लवकुशनगर की फायर ब्रिगेड गाड़ियां इस पर काबू पाने में नाकाफी साबित हुईं और आसपास के क्षेत्रों से भी फायर ब्रिगेड गाड़ियों को बुलाना पड़ा। आधी रात के वक्त हुई आगजनी की इस घटना के कारण मदद के इंतजाम भी पूरे नहीं हो सके जिसके कारण नुकसान अधिक हो गया। फिलहाल जो अनुमान सामने आ रहा है, उसके मुताबिक इस शो रूम में विभिन्न ब्राण्ड की 50 से अधिक एलईडी टीवी, 30 से अधिक रेफ्रीजरेटर, इतनी ही वाशिंग मशीन सहित अन्य उत्पाद रखे हुए थे जो जलकर खाक हो गए।

आग इतनी भीषण कि लोहा गल गया
आग इतनी भीषण कि लोहा गल गयाSocial Media

आग इतनी भीषण थी कि लोहा गल गया

दुकान में रखी सामग्री ने आग को इस तरह पकड़ा कि, पूरी दुकान कुछ ही घंटों में धूं-धूं कर जलने लगी। इलेक्ट्रानिक उत्पादों में मौजूद प्लास्टिक एवं शो रूम में रखी सैकड़ों फाइवर की कुर्सियां इस तरह जलीं कि, दुकान में लगा लोहे का गाटर भी पिघल गया। पूरी तरह से आग ने दुकान को अपने आगोश में ले लिया। हालांकि आसपास के लोगों ने शो रूम के बगल में मौजूद मोबाइल की दुकान से बड़ी मात्रा में मोबाइल बाहर निकाल लिए। अगजनी की इस घटना से पीड़ित परिवार का बुरा हाल है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com