हजीरा सब्जी मण्डी की दुकानें भी हटेंगी
हजीरा सब्जी मण्डी की दुकानें भी हटेंगीShahid -RE

Gwalior : हजीरा सब्जी मण्डी की दुकानें भी हटेंगी, बनेगा डे केयर सेंटर एवं लाईब्रेरी

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : हजीरा सब्जी मण्डी शिफ्ट होने के बाद अब वहां की दुकानों को भी तोड़ा जा सकता है। मण्डी की दुकानों को भी इंटक मैदान में शिफ्ट किया जा सकता है।

हाइलाइट्स :

  • निगमायुक्त ने प्रेसवार्ता में बताया खाली जमीन के इस्तेमाल का प्लान।

  • इंटक मण्डी को व्यवस्थित करने कलेक्टर, एसपी एवं निगमायुक्त ने किया था निरीक्षण।

  • चौराहे पर बने निजी कॉम्पलेक्स को फायदा पहुंचाने के लिए हटाई सब्जी मण्डी के सवाल का निगमायुक्त नहीं दे पाए उचित जवाब।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। हजीरा सब्जी मण्डी शिफ्ट होने के बाद अब वहां की दुकानों को भी तोड़ा जा सकता है। जिला प्रशासन एवं नगर निगम ने एक प्लान बनाया है, जिसमें मण्डी की दुकानों को भी इंटक मैदान में शिफ्ट किया जा सकता है। यह तभी होगा जब दुकानदार स्वयं सहमति दे देंगे। इसके बाद पूरी मार्केट को तोड़कर वहां एक कॉम्पलेक्स बनाया जायगा जिसमें गरीब बच्चों के लिए निशुल्क कोचिंग सेंटर, लाईब्रेरी एवं बुजुर्गों के लिए डे केयर सेंटर बनाया जाएगा। हालांकि इस प्रस्ताव पर फाइनल स्वीकृति मिलना अभी शेष है। यह जानकारी निगमायुक्त किशोर कन्याल ने दी। वह शनिवार को बाल भवन में आयोजित पत्रकार वार्ता में जानकारी दे रहे थे। उन्होंने बताया कि इंटक मैदान की व्यवस्थाओं को बेहतर करने के लिए अभी डेढ़ करोड़ रुपए और खर्च किए जाएंगे।

पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि शनिवार को कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अमित सांघी के साथ उन्होंने इंटक मैदान का निरीक्षण किया था। यहां ठेले एवं सब्जी विक्रेताओं को व्यवस्थित करने के लिए विभिन्न कार्य किए जाएंगे। रात में पर्याप्त उजाले के लिए हाई मास्क लगाया जा रहा है और पानी की निकासी के लिए नालियां बनाई जाएंगी। साथ ही पेवर्स सहित अन्य कार्य किए जाएंगे। यहां चाट वालों के लिए भी नया जोन बनाया जा रहा है, इसे भी व्यवस्थित करेंगे। हजीरा सब्जी मण्डी के अंदर जो दुकानें हैं उन्हें हटाने के विषय में भी चर्चा चल रही है। दुकानदारों ने स्वंय कहा था कि सब्जी मण्डी हटने से हमारा व्यापार चौपट हो गया है। इन दुकानदारों को इंटक मैदान में शिफ्ट करने का सुझाव भी दिया गया है। हालांकि अब तक इस पर अंतिम निर्णय नहीं हुआ है। हजीरा सब्जी मण्डी की खाली जमीन का क्या उपयोग होगा? इस सवाल के जबाव में उन्होंने बताया कि हम खाली जमीन पर एक कॉम्पलेक्स बनाएंगे जिसमें नीचे पार्किंग, उसके ऊपर गरीब बच्चों के लिए कोचिंग सेंटर, बुजुर्गों के लिए डेयर केयर सेंटर एवं लाईब्रेरी रहेगी। इस कार्य के लिए ड्रॉईंग भी तैयार कराया जा रहा है। हजीरा सब्जी मण्डी की जगह यह कार्य इंटक मैदान में क्यों नहीं किया गया इस सवाल के जबाव में निगमायुक्त कोई सटीक उत्तर नहीं दे पाय। उन्होंने कहा कि विकास करने के लिए बहुत से समझोते करने पड़े हैं, लेकिन हमनें किसी का व्यवाय चौपट नहीं किया बल्कि उन्हें अच्छी जगह ही उपलब्ध कराई है।

निजी कॉम्पलेंक्स को फायदा देने उजाड़े सब्जी वाले!

पत्रकार वार्ता के दौरान पत्रकारों ने पूछा कि हजीरा चौराहे पर बने निजी कॉम्पलेक्स को फायदा देने के लिए सब्जी मण्डी को हटाया गया है, क्या काम्पलेक्स के दुकानदारों के वाहन हजीरा सब्जी मण्डी के स्थान पर बन रहे काम्पलेक्स में पार्क होंगे। इस बात का सटीक उत्तर निगमायुक्त नहीं दे पाए। पहले उन्होंने कहा कि यहां डे-केयर सेंटर एवं लाईब्रेरी में आने वाले लोगों के लिए ही पार्किंग होगी। लेकिन इस पर अंतिम निर्णय नहीं लिया जा सका है।

किस सवाल के जवाब में क्या बोले निगमायुक्त :

Q

कांग्रेस का आरोप है कि निजी कॉम्पलेक्स को फायदा पहुंचाने सब्जी मण्डी उजाड़ी गई है?

A

हजीरा सब्जी मण्डी का हटाने के बहुत से कारण है। यहां दिन भर जाम लगता था, लेकिन मण्डी हटने के बाद अब चौराहे पर जाम नहीं लगता। लोग सुकून से आवागमन कर पा रहे हैं।

Q

हजीरा सब्जी मण्डी की जगह पर पार्किंग बनी तो कांग्रेस का आरोप सही साबित होगा?

A

हम शहर का विकास करना चाह रहे हैं, ताकि आम जनता को राहत महसूस हो सके। इसके लिए कहीं न कहीं समझौता करना होता है?

Q

10 साल बाद सब्जी वाले इंटक से भी हटा दिए गए तो?

A

10 साल बाद क्या होगा यह किसे पता है, लेकिन यह तय है कि हम किसी का रोजगार नहीं छीनेंगे। इंटक मैदान व्यवस्थित मार्केट के रूप में विकसित होगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com