कई केन्द्रों से बिना वैक्सीन के लौटे बच्चे
कई केन्द्रों से बिना वैक्सीन के लौटे बच्चेसांकेतिक चित्र

वैक्सीन की शार्टेज : कई केन्द्रों से बिना वैक्सीन के लौटे बच्चे

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : कोरेाना महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में वैक्सीन की शार्टेज समस्या पैदा कर रही है।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। कोरोना महामारी को लेकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में वैक्सीन के शार्टेज समस्या पैदा कर रही है। विभाग के पास कोवैक्सीन की शार्टेज है जिसकी वजह से वैक्सीन लगवाने तो जा रहे हैं, लेकिन वैक्सीन नहीं होने के कारण उन्हें टीका नहीं लग पा रहा है। विभाग द्वारा 200 से अधिककेन्द्रों पर कोरोना काटीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया है, जिसमें से 50 से भी कम केन्द्रों पर कोवैक्सीन की डोज दी गई है। कुछ केन्द्रों पर 10 तो कुछ पर 50, 20 डोज ही दी गई हैं, इसी की वजह से जिन केन्द्रों पर वैक्सीन नहीं है वहां से बच्चे लौट रहे हैं।

इन दिनों स्वास्थ्य विभाग का फोकस सबसे अधिक 15 से 17 आयुवर्ग यानि की बच्चों पर अधिक नजर आ रहा है, लेकिन जितने लोग पहुंच रहे हैं उन्हें वैक्सीन नहीं लग पा रही है विभाग के पास केवल 4500 वैक्सीन की डोज बचे हुए हैं। जबकि इस आयुवर्ग के 1.42 लाख बच्चों का टीकाकारण होना हैं और पहले के साथ-साथ दूसरा डोज लगना भी प्रारंभ हो गया है, गुरुवार को भी सुबह से कई केन्द्रों पर कोवैक्सीन नहीं होने के कारण बच्चों को बिना टीका लगवाए लौटना पड़ा। जानकारी के मुताबिक 3 जनवरी से जिले के 1.42 लाख बच्चों का टीकाकरण शुरू किया गया था। लेकिन 2 जनवरी तक 15 से 18 साल के बीच 1.37 लाख बच्चों को ही पहला टीका लगा पर भोपाल के अफसरों के अनुसार जिले में 1.42 लाख बच्चे 15 से 17 साल के बीच के हैं और 98 हजार को टीका लगा सका है। जबकि 31 जनवरी से बच्चों का दूसरा टीकाकरण शुरू हो चुका। लेकिन अबतक महज 9183 हजार बच्चों को दूसरे टीका का लाभ मिल सका। जबकि 45 हजार बच्चे दूसरा टीका लगवाने के लिए कतार में है।

दो महीने से नहीं हुआ महाअभियान :

स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन द्वारा लोगों को टीकाकरण के प्रेरित करने के लिए पहले टीकाकरण का महाअभियान आयोजित करता था, लेकिन पिछले दो माह से जिले में टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए कोई महाभियान नहीं रखा गया। बच्चों के टीकाकरण को बढ़ाने के लिए अमला तो लगा पर प्रशासन ने इसे महाभियान के तौर पर नहीं लिया है।

वैक्सीनेशन कराने पर मोबाइल सहित अन्य इनाम जीतने का अवसर :

जहां एक ओर विभाग के पास कौवैक्सीन का टोटा है वहीं दूसरी ओर कोरेाना टीकाकारण कार्यक्रम के तहत लोगों जो लोग टीका लगवाने नहीं पहुंच रहे हैं उन्हें हेल्थ विभाग की सहयोगी संस्था केयर इंडिया टीका लगवाने पर मोबाइल सहित अन्य इनाम जीतने का अवसर प्रदान कर रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com