सिद्धार्थ मलैया ने भाजपा से दिया इस्तीफा
सिद्धार्थ मलैया ने भाजपा से दिया इस्तीफाPriyank Vyas

पूर्व वित्त मंत्री के पुत्र सिद्धार्थ मलैया ने भाजपा से दिया इस्तीफा

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया के पुत्र सिद्धार्थ मलैया ने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। दमोह में पत्रकार वार्ता आयोजित कर उन्होंने यह घोषणा की।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मप्र में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव से पहले बड़ा राजनैतिक घटनाक्रम हुआ है। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया के पुत्र सिद्धार्थ मलैया ने भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। सोमवार को दमोह में पत्रकार वार्ता आयोजित कर सिद्धार्थ ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की है। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि वर्तमान में हो रहे नगर पालिका चुनाव में प्रत्येक वार्ड से उनका प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा, जो निर्दलीय के रूप में चुनाव मैदान में होगा। सिद्धार्थ के इस फैसले से वर्तमान में दमोह भाजपा की मुश्किलें और बढ़ने वाली है, क्योंकि नगर पालिका चुनाव सिर पर है और इसी बीच सिद्धार्थ मलैया का इस तरह से भाजपा से इस्तीफा देना इस चुनाव को कहीं ना कहीं प्रभावित करेगा।

गौरतलब है कि साल 2021 में दमोह विधानसभा उपचुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह की करारी हार हुई थी। इस हार के लिए राहुल सिंह ने पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया और उनके परिवार को दोषी बताया था, जिसके बाद भाजपा संगठन ने सिद्धार्थ मलैया सहित पांच मंडल अध्यक्षों को निलंबित कर दिया था और पूर्व मंत्री को नोटिस जारी किया था, जिसका सभी ने जवाब भी दे दिया, लेकिन एक साल का समय बीत जाने के बाद भी भाजपा में सिद्धार्थ की वापसी नहीं हुई और आखिरकार उन्होंने भाजपा को ही अलविदा कह दिया। उनके पार्टी छोडऩे के बाद कई कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि उनका कहना है कि मैं किसी अन्य पार्टी को जॉइन नहीं करूंगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com