शिवपुरी में फिर उफनी सिंध
शिवपुरी में फिर उफनी सिंधराज एक्सप्रेस, संवाददाता

शिवपुरी में फिर उफनी सिंध, सैकड़ों ग्रामीण बाढ़ में फंसे, एक महिला की मौत

शिवपुरी, मध्यप्रदेश : तेज बारिश के चलते सिंध का जल स्तर बढ़ता चला गया और बदरवास तहसील के ग्राम पंचायत रेंजाघाट में सिंध का पानी जा घुसा। बताया जाता है कि बाढ़ के पानी में एक महिला बच्चे समेत बह गई।

हाइलाइट्स :

  • सिंध नदी के उफान ने कई रास्ते किये बंद

  • रिजोदी में टापू पर फंसे तीन परिवारों को निकाला सुरक्षित

  • वोट में ईधन खत्म होने पर 2 घंटे बाद प्रारंभ हो सका रेस्क्यू

  • राहत कार्य कर रही हिटैची कच्चे पुल में फंसी

  • भारी बारिश से पुलिया टूटी

शिवपुरी, मध्यप्रदेश। बदरवास तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत रेंजाघाट में आज शनिवार को एक बार फिर बाढ़ के हालात उत्पन्न हो गये। पड़ोसी जिले अशोकनगर व गुना में हुई तेज बारिश के चलते सिंध का जल स्तर बढ़ता चला गया और बदरवास तहसील के ग्राम पंचायत रेंजाघाट में सिंध का पानी जा घुसा। जल स्तर इतना अधिक बढ़ गया कि लोगों को अपनी जान बचाना मुश्किल पड़ गया। जानकारी लगते ही प्रशासन की टीम एनडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर जा पहुंची और रेस्क्यू कर ग्रामीणों को बमुश्किल वाहर निकाला जा सका। बताया जाता है कि बाढ़ के पानी में एक महिला बच्चे समेत बह गई। जिसमें बच्चे को तो सुरक्षित बचा लिया गया लेकिन कुछ देर बार महिला का शव नदी किनारे पाया गया।

प्रशासन ने ग्रामीणों को किया था अलर्ट

प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग अंतर्गत बदरवास तहसील क्षेत्र में सिंध नदी से लगे सारे गांव में प्रशासन द्वारा गांव के ग्रामीणों को अलर्ट कर दिया गया है कि आप लोग जल्द से जल्द गांव को खाली कर दें। हम आपके खाने पीने की और रहने की व्यवस्था कर रहे हैं। अगर ज्यादा पानी आ गया तो नुकसान ज्यादा हो सकता है। ग्राम रेन्जाघाट में मौके पर पहुंचे एसडीएम गणेश जायसवाल, एसडीओपी अमरनाथ वर्मा, बदरवास तहसीलदार दिव्य दर्शन शर्मा, बदरवास थाना प्रभारी राकेश शर्मा और अन्य प्रशासनिक अमला के साथ एनडीआरएफ की दो टीम बुलाकर 300 लोगों को बाहर निकाला गया है।

सिंध नदी के उफान ने कई रास्ते किये बंद :

शिवपुरी जिले के केालारस अनुविभाग अंतर्गत बदरवास क्षेत्र में सिंध नदी में आये उफान के कारण रास्तों के कई पुलों के ऊपर से पानी बहने लगा। जिससे इन रास्तों को बंद करना पड़ा। इसी क्रम में बदरवास ईसागढ़ जाने वाले सारे रास्ते बंद हो गये। मजबूरन राहगीर बदरवास वाइपास पर सिंध नदी में पानी कम होने का इंतजार करते देखे गये।

रिजोदी में टापू पर फंसे तीन परिवारों को निकाला सुरक्षित :

शिवपुरी जिले के कोलारस अनुविभाग अंतर्गत बदरवास क्षेत्र के ही ग्राम रीजोदी ग्राम में भी 3 घरों के परिवार एक टापू पर पानी की चपेट में आ गए थे। इन परिवारों के लोगों द्वारा जैसे-तैसे अपने टापू पर फंसे होने की सूचना प्रशासन तक पहुंचाई। जानकारी लगते ही प्रशासन की रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची। रेस्क्यू टीम की सहायता से बदरवास के रिजोदी के लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। रिजोदी में भी प्रशासन बल पहुंचने से किसी भी व्यक्ति को जनहानि नहीं हुई है।

वोट में ईधन खत्म होने पर 2 घंटे बाद प्रारंभ हो सका रेस्क्यू :

जिले में बाढ़ के हालात हैं इसी बीच रेस्क्यू दल एसडीआरफ़ बिना हथियारों के लड़ाई लड़ने पहुंच रही है। हालात यह है कि एसडीआरएफ के पास न तो सर्च लाइट थी और न ही पेट्रोल। जिसके चलते रेन्जा घाट पर पहुंचने के बाद टीम ने कहा कि उनके पास वोट कर लिए पेट्रोल और आयल नहीं है। तब इस परिस्थिति में टीम को बदरवास भेजा जहां से पेट्रोल मंगाया गया। तब कहीं वोट स्टार्ट हो सकी। पेट्रोल के अभाव में रेस्क्यू 2 घंटे लेट हुआ। इन हालातों के चलते इस 2 घंटे में कुछ भी अनहोनी हो सकती थी।

राहत कार्य कर रही हिटैची कच्चे पुल में फंसी, झांसी जाने वाला रास्ता बंद :

बीते हुई बारिश के चलते नदी नाले कच्चे हो गये हैं और इनके ऊपर यदि कोई भारी वाहन निकलता है तो उनके टूटने का खतरा बना रहता है। ऐसा ही एक कच्चे पुल से गुजरने पर हिटैची का एक पहिया जमीन में धंस गया और हिटैची अथपर लटक गई। जानकारी के अनुसार बांकडे मंदिर के कुछ आगे बाढ़ के हालात बन गये थे। गांव में जाने वाले रस्ते पर पहले एक रेस्क्यू वाहन फंस गया था आज उक्त स्थान पर एक हिटैची फंस गई जिसे काफी प्रयास के बाद भी निकाला नहीं जा सका। समाचार लिखे जाने तक बांकडे हनुमान के रास्ते झांसी जाने वाला रास्ता बंद था।

भारी बारिश से पुलिया टूटी तो ठप हुई नगर की पेयजल व्यवस्था :

करीब एक सप्ताह पहले शिवपुरी जिले के खनियाधाना नगर सहित आसपास के क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश के चलते जहां कई जगह पर सड़कें उखड़ गईं थीं, पेड़ गिर गए थे तथा पुल-पुलिया टूट गए थे। जिनका सुधार आज तक नहीं हो पाया है। जिसके चलते लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कुओं, हैंडपंपों से पानी लाने के लिए सुबह से लोग भटकते रहते हैं। नगर के कुछ वार्ड मोहल्ले तो ऐसे हैं जहां पर सड़क निर्माण के दौरान खोदी गई पाइप आज तक नहीं डल सकी है। जिसके चलते करीब एक साल से नलों में पानी नहीं आ रहा है। जिसकी शिकायत मोहल्ला वासी कई बार नगर परिषद को कर चुके हैं लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है। ऐसे स्थानों में प्रमुख रूप से हिंद गली, गांधी चौक, पंडा कॉलोनी के मोहल्ले शामिल है जहां पिछले कई महीनों से नलों से पानी देखना दुर्लभ हो गया है। नगर परिषद द्वारा पुलिया टूटने से उखड़ी पाइपलाइन को पुन: चालू कराने के लिए प्रयास तो किए जा रहे हैं लेकिन पानी का बहाव अधिक होने से वहां पर काम करना मुश्किल हो रहा है जिसके चलते शनिवार तक भी लाइन नहीं जुड़ पाई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com