एनसीएल से अगस्त माह में सेवानिवृत्त हुए 48 कर्मी
एनसीएल से अगस्त माह में सेवानिवृत्त हुए 48 कर्मीPrem N Gupta

Singrauli : एनसीएल से अगस्त माह में सेवानिवृत्त हुए 48 कर्मी

सिंगरौली, मध्यप्रदेश : सभी सेवानिवृत्त कर्मियों का हुआ अभिनंदन। कार्यक्रम के दौरान सेवा निवृत्त हो रहे सभी कर्मियों ने अपने लंबे कार्यालयीन जीवन के अनुभवों को साझा किया।

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) से अगस्त माह के अंत में 48 कर्मी सेवानिवृत्त हुए। सेवानिवृत्त कर्मियों में एनसीएल मुख्यालय से राजेश कुमार सिंह, वरीय प्रबन्धक(उत्खनन), रोशन लाल तिवारी, लेखाकार, ग्रेड ए1, सुख सागर चौबे , चालक, कैट-6 शामिल रहे।

कार्यक्रम के दौरान एनसीएल के निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा, निदेशक(वित्त एवं कार्मिक) राम नारायण दुबे, निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना) एस एस सिन्हा, मुख्यालय के महाप्रबंधक तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

इस अवसर पर कंपनी के निदेशक(तकनीकी/संचालन) डॉ अनिंद्य सिन्हा ने कहा कि इन अनुभवी कर्मियों का कंपनी की शुरुआत से लेकर आज इस ऊंचाई तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इनके अनुभव की भरपाई करना कंपनी के लिए बेहद चुनौतीपूर्ण कार्य है। उन्होंने सेवा निवृत्त कर्मियों की मेहनत, अनुशासन, समर्पण व निष्ठा की सराहना करते हुए उन्हें जीवन की अगली पारी में सपरिवार आनंदित रहने की शुभकामनायें दीं।

एनसीएल के निदेशक(वित्त एवं कार्मिक ) आर एन दुबे ने सभी कर्मियों की कर्तव्य निष्ठा व अनुशासन के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करने की सराहना की। दुबे ने इन अनुभवी कर्मियों को कंपनी की बुनियाद बताते हुए कहा कि ये सभी कंपनी को सफलता के इस मुकाम पर पहुंचाने के कर्णधार हैं। दुबे ने सभी कर्मियों के लिए अगली पारी में स्वस्थ व खुशहाल रहने की कामना करते हुए भविष्य में हर प्रकार की सहायता करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर निदेशक(तकनीकी/परियोजना एवं योजना), एनसीएल एस एस सिन्हा ने सभी सेवा निवृत्त कर्मियों के सुखद भविष्य की कामना की और सभी से अगली पारी में अपने स्वास्थ्य का विशेष रूप से ध्यान रखने का आह्वान किया। सिन्हा ने कहा कि आप सब की मेहनत के बलबूते आज एनसीएल कोल इंडिया की अग्रणी कंपनी के रूप में स्थापित हुई है। कार्यक्रम के दौरान सेवा निवृत्त हो रहे सभी कर्मियों ने अपने लंबे कार्यालयीन जीवन के अनुभवों को साझा किया।

गौरतलब है कि अगस्त माह में अमलोरी क्षेत्र से नौ, बीना क्षेत्र से चार, केंद्रीय कर्मशाला जयंत से चार, दूधीचुआ से छः, जयंत से सात, झिंगुरदा से एक, ककरी से तीन, खड़िया से एक, कृष्णशिला से एक, नेहरू से एक तथा निगाही क्षेत्र से आठ कर्मी सेवा निवृत्त हुए। एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों व इकाइयों में सेवानिवृत्त कर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com