सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान एनसीएल में हुआ हितग्राही सम्मेलन का आयोजन

सिंगरौली, मध्यप्रदेश : कार्यक्रम के दौरान निवारक सतर्कता, ईमानदारी व सत्यनिष्ठा के साथ कार्य करने, भ्रष्टाचार उन्मूलन के उपायों, नैतिकता के विकास जैसे कई विषयों पर व्यापक चर्चा हुई।
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान NCL में हुआ हितग्राही सम्मेलन का आयोजन
सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान NCL में हुआ हितग्राही सम्मेलन का आयोजनPrem Gupta

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में 26 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आयोजित ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ के अंतर्गत अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी क्रम में शनिवार को कंपनी मुख्यालय में हितग्राही सम्मेलन (स्टेकहोल्डर मीट) का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान निवारक सतर्कता, ईमानदारी व सत्यनिष्ठा के साथ कार्य करने, भ्रष्टाचार उन्मूलन के उपायों, नैतिकता के विकास जैसे कई विषयों पर व्यापक चर्चा हुई।

हितग्राही सम्मेलन के दौरान एनसीएल मुख्यालय के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे जिनके समक्ष बड़ी संख्या में उपस्थित हितग्राहियों ने अपनी समस्याएं, सुझाव एवं विचार रखे। इस दौरान अनेक समस्याओं का सम्बंधित विभाध्यक्षों द्वारा निराकरण किया गया तथा कुछ समस्याओं के निराकरण के लिए हितग्राहियों को आवश्यक जानकारी दी गई। इस दौरान अनेक हितग्राहियों ने एनसीएल द्वारा मिल रहे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर एनसीएल के महाप्रबंधक(सतर्कता) राजीव रंजन ने सभी हितग्राहियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि हितग्राहियों की समस्याओं का निराकरण व उनके द्वारा दिए गए सुझाव कम्पनी के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। उन्होंने हितग्राहियों की शिकायतों के निराकरण एवं उनके सुझावों पर नियमानुसार अमल लाने के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

सम्मेलन में एनसीएल प्रबंधन की ओर से महाप्रबंधक(सतर्कता) राजीव रंजन, महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) परवेज़ आलम अंसारी, महाप्रबंधक(ई &एम) संजीव चावला, महाप्रबंधक (उत्खनन) आर रहमान, महाप्रबंधक (वित्त) सुनील दत्त, महाप्रबंधक (सिविल) बी पी मिश्रा, महाप्रबंधक (सीएमसी) राजीव सिंह, महाप्रबंधक(विपणन) सुनील राय उपस्थित रहे। साथ ही विभिन्न परियोजनाओं के महाप्रबंधक तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com