कोरोना संकट :सैनिटाइजर की मांग को पूरा करने आगे आया आबकारी विभाग

मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में कोरोना की जंग में सैनिटाइजर की कमी के चलते आबकारी विभाग आया सामने, जल्द की जाएगी आपूर्ति।
सैनिटाइजर की मांग को पूरा करने आगे आया आबकारी विभाग
सैनिटाइजर की मांग को पूरा करने आगे आया आबकारी विभागShashikant Kushwaha

राज एक्सप्रेस। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में कोरोनावायरस को लेकर एक तरफ जहां बाजारों में सैनिटाइजर की मांग कई गुना बढ़ गई है बाजार से सैनिटाइजर गायब हो चुके हैं, वहीं कुछ बिचौलियों के द्वारा मुनाफा कमाने की लालच में आकर ऊंचे-ऊंचे दाम पर बेचा जा रहा। ऐसे में संबंधित मामले को संज्ञान में लेते हुए एवं सैनिटाइजर की डिमांड को पूरा करने के लिए आबकारी विभाग ने भी मोर्चा संभाल लिया है।

मिशन द्वारा बनाए जा रहे हैं सैनिटाइजर

जिला परियोजना प्रबंधक मध्य प्रदेश आजीविका ग्रामीण मिशन के द्वारा सैनिटाइजर बनाने की प्रक्रिया शुरू की है। आपको बताते चलें कि जिला कलेक्टर के आदेश के उपरांत 200 लीटर स्परिट मुहैया कराया गया, जिससे कि सैनिटाइजर बनाने के लिए उपयोग में लाया गया है । साथ ही आपको बताते चलें कि सैनिटाइजर बनाने की प्रक्रिया रीवा जिले के उचेहरा में संचालित की जा रही है । अगर हम बने हुए सैनिटाइजर की बात करें तो सिंगरौली जिले में 10000 नग सैनिटाइजर आया है जिसमें की मांग के अनुसार वितरण किया जा रहा है।

कहां कितनी मांग

वर्तमान परिस्थितियों में सैनिटाइजर की बढ़ती मांग को लेकर जहां बाजारों से या पूरी तरह से गायब हो चुका है और लगातार इस मांग को पूरा करने के लिए आबकारी विभाग के द्वारा 10000 नग सैनिटाइजर मंगाया गया था, जिसमें 1000 नग एनसीएल के जैन प्रोजेक्ट को 509 जेपी नगरी को एवं 50 नग मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी बैढ़न 509 रेड क्रॉस सोसाइटी एवं मार्केट में सैनिटाइजर की सुनिश्चितता को लेकर 200 नग संजीवनी मेडिकल को उपलब्ध कराया गया है।

वायरस के प्रकोप से बचने के लिए व सैनिटाइजर जिले में मुहैया कराने को लेकर हम प्रयासरत हैं व हमारी नजर लगातार स्थितियों पर बनी हुई है मांग के अनुसार सैनिटाइजर की पूर्ति जिले में की जाएगी। 20 लीटर के कैन में अभी लगभग 600 लीटर सैनिटाइजर का स्टॉक जल्द ही सिंगरौली जिले में आने वाला है

अनिल जैन, जिला आबकारी अधिकारी

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com