Singrauli : खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने अब पुलिस ने उठाया कदम

गोरबी, मध्यप्रदेश : कई वर्षों से खस्ताहाल एनएच मार्ग पर लोगों का चलना दुश्वार हो गया है। गोरबी चौकी क्षेत्र में हुए भारी भरकम गड्ढों को चौकी प्रभारी ने भरवाकर सुगम कराया मार्ग।
खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने अब पुलिस ने उठाया कदम
खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने अब पुलिस ने उठाया कदमSyed Dabeer Hussain - RE

गोरबी, मध्यप्रदेश। कई वर्षों से खस्ताहाल एनएच मार्ग पर लोगों का चलना दुश्वार हो गया है। गड्ढों से पटी सिंगरौली सीधी मार्ग अपनी बदहाली खुद बयां करती है। ऐसा नहीं है कि इसे बनवाने का प्रयास न किया गया हो परंतु सड़क के मुद्दे पर स्थानीय नेताओं में इच्छाशक्ति की कमी के कारण बेहतर रोड का सपना आज तक साकार ना हो सका। बीते माह में सड़क पर चलने योग्य बनाने के लिए करोड़ों रुपए का फंड भी आवंटित किया गया, परंतु ठेकेदार द्वारा यहां भी लीपापोती कर दी गई। जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों और राहगीरों को भुगतना पड़ा। एक ही बरसात के बाद सड़क फिर दयनीय स्थिति में पहुंच गई। जिससे जगह-जगह दुर्घटना व लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है।

अब गोरबी चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार ने आगे बढ़कर यातायात सुगम बनाने का जिम्मा उठाया है। उनके द्वारा गोरबी चौकी क्षेत्र की सड़कों पर भयावह हो चुके गड्ढों को गिट्टी व कंक्रीट से भरवाकर चलने योग्य सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। गौरतलब है कि 2 दिनों तक लगातार हुई बारिश से गोरबी बरगवां मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे निर्मित हो गए थे, जिस कारण छोटे वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई थी। जब सीएसआर के मध्य से करोड़ों रुपए खर्च करने का दम भरने वाली एनसीएल भी सड़क के मुद्दे को लेकर आगे नहीं आई तब पूर्वी चौकी प्रभारी ने त्रिमूला इंडस्ट्रीज की मदद से आवागमन सुगम करने का जिम्मा उठाया और सोमवार को गोरबी बाजार समीप से वन विभाग के बैरियर एवं ग्राम नौढ़िया के पटपरवा टोला में बरगवां सिंगरौली मुख्य सड़क पर हाइवे की निर्माणाधीन ब्रिज के पास गड्ढों में गिट्टी व कॉंक्रीट भरवा कर आम लोगों का आवागमन सुविधाजनक बनाने का प्रयास किया गया। चौकी प्रभारी गोरबी सुधाकर सिंह परिहार के उक्त कार्य की गोरबी क्षेत्र वासियों द्वारा प्रसंशा की जा रही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com