सड़क छोड़ आवासीय परिसर में जा घुसा अनियंत्रित वाहन, बाल-बाल बचे लोग

सिंगरौली/गोरबी: अनियंत्रित वाहन ने मचाई तबाही, खराब मौसम के बीच एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन सड़क छोड़कर समीप के आवासीय परिसर में जा घुसा।
 अनियंत्रित वाहन ने मचाई तबाही
अनियंत्रित वाहन ने मचाई तबाहीPrem N Gupta

सिंगरौली/गोरबी। लगातार बरसात के बीच गुरुवार सुबह तेज रफ्तार का कहर एक बार फिर देखने को मिला। खराब मौसम के बीच एक तेज रफ्तार अनियंत्रित वाहन सड़क छोड़कर समीप के आवासीय परिसर में जा घुसा। हालांकि इस डरावनी घटना में जान माल का नुकसान नहीं हुआ और संयोग से वहां रह रहे लोग बाल-बाल बच गए।

गोरबी मुख्य मार्ग पर हुआ हादसा

घटना के अनुसार गुरुवार सुबह मोरवा थाना क्षेत्र में गोरबी चौकी अंतर्गत एक अनियंत्रित हाईवा तेज गति में होने के कारण सड़क किनारे बनी बाउंड्री वॉल को तोड़कर एनसीएल के एक फोरमैन के सरकारी आवास में जा घुसा। इस हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है मगर आवास को मामूली नुकसान हुआ है। यह हादसा दर्शाता है कि इन मार्गों पर चल रहे तेज रफ्तार कोल वाहनों से सड़क किनारे रह रहे लोग जरा भी सुरक्षित नहीं है। घटना के बाद से ही वाहन चालक फरार बताया जा रहा है। हाईवा एमटीसी कंपनी का है व उस पर ड्राइवर का नाम जमुना यादव अंकित है।

गौरतलब है कि शासन द्वारा तमाम निर्देशों के बावजूद कोल वाहनों की तेज रफ्तार पर लगाम नहीं लग रही। प्रशासन की ओर से जहां इन वाहनों की गति सीमा 25 किलोमीटर प्रति घंटा तय है। इसे कोल वाहनों पर अंकित भी किया गया है परंतु चालकों द्वारा तमाम निर्देशों को दरकिनार करते हुए इन मार्गों पर तेज गति से वाहन चलाए जा रहे हैं, जो हादसों का कारण बनते रहे हैं। इस घटना के समय ही मध्यप्रदेश शासन के खनिज एवं श्रम विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह का कार्यक्रम पास के खीरवा ग्राम में चल रहा था। इसमें क्षेत्रीय विधायक समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद था। उससे ठीक पहले सिंगरौली बरगवां मुख्य मार्ग पर इस प्रकार तेज रफ्तार कोल वाहन द्वारा हुई घटना चिंता का विषय है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com