NCL में मंगलवार को होगा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आगाज़
NCL में मंगलवार को होगा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आगाज़Social Media

Singrauli : NCL में मंगलवार को होगा सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आगाज़

इस सप्ताह का शुभारंभ मंगलवार की सुबह एनसीएल मुख्यालय में सतर्कता जागरूकता मार्च को हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों तथा कंपनी के विभिन्न अधिकारी व कर्मचारीगण भाग लेंगे।

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में 26 अक्टूबर (मंगलवार) से 01 नवंबर 2021 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी एनसीएल में केंद्रीय सतर्कता आयोग, नई दिल्ली के निर्देशन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है जिसकी थीम "स्वतंत्र भारत @ 75 : सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता" रहेगी।

कार्यालयीन एवं दैनिक जीवन में ईमानदारी, सत्यनिष्ठा एवं शुचिता जैसे गुणों को बढ़ावा देने व एनसीएल कर्मियों एवं अन्य हितग्राहियों को सतर्कता से जुड़ी गतिविधियों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित किए जाने वाले इस सप्ताह के दौरान कंपनी में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस संबंध में कर्मियों को सतर्कता शपथ दिलाई जाएगी तथा इस विषय पर व्यापक प्रचार व प्रसार किया जाएगा।

इस सप्ताह का शुभारंभ मंगलवार की सुबह एनसीएल मुख्यालय में सतर्कता जागरूकता मार्च को हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा जिसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों तथा कंपनी के विभिन्न अधिकारी व कर्मचारीगण भाग लेंगे। इसी क्रम में एनसीएल मुख्यालय में एनसीएल कर्मियों को सतर्कता शपथ दिलवाई जाएगी तथा इसी विषय पर महामहिम राष्ट्रपति महोदय, माननीय उप-राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, तथा केंद्रीय सतर्कता आयुक्त के संदेश का वाचन किया जाएगा।

एनसीएल का सतर्कता रथ देगा सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता का संदेश :

मंगलवार को एनसीएल मुख्यालय से सतर्कता रथ को हरी झंडी दिखाई जाएगी। यह रथ एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं आस पास के क्षेत्र में घूम-घूम कर सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता एवं सतर्कता संबंधी संदेश देगा तथा देश के सशक्तिकरण व आत्मनिर्भरता के लिए ईमानदारी व सत्यनिष्ठा के महत्व को जन-जन तक पहुंचाएगा।

एनसीएल के सतर्कता विभाग की टीम द्वारा सप्ताह के दौरान अनेक कार्यक्रमों/प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा जिसमें स्टेकहोल्डर्स/वेंडर्स मीट, विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम, वर्कशॉप, पोस्टर, बैनर, नुक्कड़ नाटक, चित्रा-कला , निबंध लेखन, वाद-विवाद, स्लोगन लेखन इत्यादि प्रमुख हैं। इनके माध्यम से कर्मियों, हितग्राहियों व स्कूली बच्चों को सतर्कता से जुड़े विभिन्न पहलुओं के प्रति सजग किया जाएगा। इस दौरान एनसीएल के आस पास की विभिन्न ग्राम सभाओं में जाकर स्थानीय नागरिकों को सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता तथा केन्द्रीय सतर्कता आयोग की नई मुहिम पिडपी के प्रति जागरूक किया जाएगा।

सप्ताह के दौरान, एनसीएल मुख्यालय स्थित केन्द्रीय उत्खनन प्रशिक्षण संस्थान (सीईटीआई) में एनसीएल कर्मियों को सतर्कता संबंधी अनेक विषयों में प्रशिक्षित किया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com