सिंगरौली: फिर टूटने लगा सिंगरौली सीधी मार्ग, 2 माह पूर्व ही हुआ था मेंटेनेंस

सिंगरौली, मध्यप्रदेश : अभी बरसात आई नहीं की मरम्मत कर चलने योग बनाई गई सिंगरौली सीधी की सड़क हल्की बरसात के बाद ही उखड़ना शुरू हो गई। कांग्रेसियों ने गड्डे भरकर जताया विरोध।
युवा कांग्रेस ने जताया गड्ढे भरकर विरोध
युवा कांग्रेस ने जताया गड्ढे भरकर विरोधPrem N Gupta

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। अभी बरसात आई नहीं की मरम्मत कर चलने योग बनाई गई सिंगरौली सीधी की सड़क हल्की बरसात के बाद ही उखड़ना शुरू हो गई। गौरतलब है कि एनएच निर्माण कार्य में हो रही देरी के बाद लोगों को राहत देने के लिए करीब 14 करोड़ का टेंडर जारी कर इस सड़क की मरम्मत कराई गई थी। जिसमें भी बरगवां से शुक्ला मोड़ के बीच मेंटेनेंस नहीं किया गया। इस कारण कई जगह रोड चलने योग्य भी नहीं रही। इस तरह एक बार फिर संविदाकार द्वारा भ्रष्टाचार की परिकाष्ठा पारकर लोगों को गड्डों पर चलने पर मजबूर कर दिया।

युवा कांग्रेस ने जताया गड्ढे भरकर विरोध :

इसे लेकर रविवार को युवा कांग्रेस मोरवा द्वारा मेन रोड (NH-75E) के गड्ढे भरकर सरकार के विरोध में शांतिपूर्वक प्रदर्शन भी किया गया। इस दौरान उनके द्वारा बताया गया कि पिछले 8 वर्षों से सिंगरौली मोरवा मेन रोड के बेहाल हालत से यहाँ के लोग काफी प्रभावित हुए हैं। इसमें कई लोगों ने दुर्घटना में जान भी गवाई है। सिंगरौली मेन रोड फिर से बनाया गया पर यहां पर भी सरकार की नाकामी इस कदर सामने आई कि सिंगरौली मोरवा का मेन रोड भ्रष्टाचार का शिकार होता हुआ साफ देखा जा रहा है। अभी मेन रोड को बने हुए 2 महीने ही हुए हैं और मेन रोड (NH-75E) में बड़े-बड़े गड्ढे आ चुके हैं। अब गड्ढे भरने का कार्य खुद युवा कांग्रेस मोरवा ने अपने हाथों में लिया है। इस विरोध प्रदर्शन में विजय सिंह बिष्ट महासचिव युवा कांग्रेस सिंगरौली, अभिषेक अग्रवाल उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस सिंगरौली, स्माइल मलिक उपाध्यक्ष विधानसभा सिंगरौली, सुनील नयारियां, अहमद रजा खान (राजा), समीर अंसारी और अमन वर्मा मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com