Sironj : मासूम बच्चों सहित 24 घंटे पेड़ पर बैठी रही लक्ष्मी

बाढ़ में फंसे 6 सदस्यों के परिवार को प्रशासन ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला। सैकड़ों की संख्या में लोग हुए बेघर लक्ष्मीबाई ने पेश की महिला सशक्तिकरण की मिसाल। लगभग 10 फीट तक पानी में डूबा था पेड़।
बाढ़ में फंसे 6 सदस्यों के परिवार को प्रशासन ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला
बाढ़ में फंसे 6 सदस्यों के परिवार को प्रशासन ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकालाराज एक्सप्रेस, ब्यूरो

सिरोंज, मध्यप्रदेश। नगर से 30 किलोमीटर दूर विगत दिनों हुई लगातार बारिश से क्षेत्र में बाढ़ के हालात हैं सैकड़ों की संख्या में लोग बेघर हो चुके हैं। क्षेत्र के कई इलाके में तो लोगों को अपनी जान बचाना कठिन हो गया। जी हां ऐसा ही एक मामला ग्राम पंचायत रिनिया का है जहां अपनी जान बचाने के लिए 6 सदस्यों का एक परिवार 24 घंटे पेड़ पर बैठा रहा। 2 दिन से हो रही लगातार बारिश से नगर सहित ग्रामीण अंचलों के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर हैं आसपास के दर्जनभर गांव से ज्यादा के रास्ते बंद हो चुके हैं आलम यह है कि बाढ़ में फंंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए आने वाली टीम को कई घंटों का इंतजार करना पड़ा क्योंकि नदी नाले उफान पर होने के कारण कई पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हो चुके हैं तो कहीं रास्ते पूर्णता बंद हो चुके हैं। जिसके कारण रेस्क्यू में 24 घंटे परिवार को पेड़ पर गुजारना पड़ा। गनीमत यह रही कि सुबह रेस्क्यू कर सारे परिवार को सुरक्षित निकाला गया।

विधायक ने कराया एअरलिफ्ट का आदेश :

सरपंच प्रतिनिधि राजेश बघेल ने मामले की जानकारी जैसे ही क्षेत्रीय विधायक हरिसिंह सप्रे को दी विधायक ने सरकार से तत्काल एअरलिफ्ट की मांग की और 6 अगस्त शाम को एअरलिफ्ट के आदेश जारी कर दिए गए थे। लेकिन मौसम खराब होने के कारण हेलीकॉप्टर आने में देरी हुई। जिला प्रशासन बचाव कार्य में जुटा रहा 24 घंटे के बाद शनिवार प्रात: रेस्क्यू ऑपरेशन कर पेड़ पर बैठे लोगों को सुरक्षित निकाला गया।

वीरांगनाओं के साहस को सलाम :

गर्भवती 26 वर्षीय लक्ष्मी एवं 24 वर्षीय सुनीता अपने मासूम बच्चों को लेकर रात भर पेड़ पर बैठी रही। जिस पेड़ पर यह वीरांगनाएं बैठी हुई थी उस पेड़ के नीचे लगभग 12 फी पानी था। पानी का बहाव देख लोगों की रूह कांप जाए ऐसा मंजर होने के बाद भी वीरांगनाएं साहस के साथ रात भर डटी रहीं।

गौरव ने सुनाई रात की डरावनी गाथा :

28 वर्षीय गौरव ने डरावनी रात की गाथा सुनाते हुए बताया भाई 25 वर्षीय छोटू , सुनीता , लक्ष्मी , 9 वर्षीय बेटा यश , 2 वर्षीय छोटू हम पेड़ पर थे। पेड़ के नीचे पानी का बहाव बहुत ज्यादा तेज हो चुका था फिर भी आत्मबल कम नहीं हुआ। लेकिन जब रात को तेज हवा और पानी आना शुरू हुआ उस समय ऐसा लगा कि अब बचना संभव नहीं है। लेकिन सरपंच प्रतिनिधि राजेश बघेल फोन पर लगातार संपर्क में थे तो एक ऊर्जा मिलती रही। पानी की हिलोर से जब पेड़ का डगमगाना शुरू होता था तो बहुत डर लगने लगता था लेकिन मेरी पत्नी लक्ष्मी बहुत ही साहस के साथ सबको हिम्मत देने का कार्य कर रही थी।

स्थानीय विधायक लगातार रहे संपर्क में :

स्थानीय विधायक हरिसिंह सप्रे उक्त पूरे मामले में लगातार संपर्क में बने रहे विधायक ने स्थानीय भाजपा नेता राजेश बघेल से हर एक बिंदु पर चर्चा की और पीड़ितों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए हर एक प्रयास करने की बात कही। जब तक पीड़ितों को सुरक्षित बाहर नहीं निकाला गया तब तक विधायक उमाकांत शर्मा पल-पल की अपडेट लेटे रहे।

थाना प्रभारी होंगे सम्मानित :

सफलतापूर्वक पीडित परिवार को रेस्क्यू कर निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दीपनाखेड़ा थाना प्रभारी सुनील मैहर का पूर्व मंडल अध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि भगवत सिंह रघुवंशी ने सम्मानित करने का फैसला किया है उन्होंने बताया कि दीपनाखेड़ा थाना प्रभारी ने जिस मुस्तैदी के साथ अपने कार्य को अंजाम दिया है बाढ़ में फंसे परिवार को सुरक्षित निकालने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उसके लिए मंडल की तरफ से उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

इनका कहना :

थाने से लगभग 10 किलोमीटर दूर गांव रिनिया में 6 सदस्यों का एक परिवार बाढ़ की चपेट में आने से नदी के उस पार फंस गया था। जिसको हमने सिरोंज व जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला है

सुनील मैहर, थाना प्रभारी, दीपनाखेड़ा

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति है रात्रि में मुझे गौरव का फोन आया कि तेज बारिश के कारण हमारा घर गिर गया है चारों तरफ पानी ही पानी है, मैं परिवार सहित पेड़ पर बैठा हूं कैसे भी करके हमें यहां से निकालो जिसको लेकर मैंने दीपनाखेड़ा थाना प्रभारी एवं क्षेत्रीय विधायक हरिसिंह सप्रे से बात की कुरवाई विधायक एवं प्रशासन के मार्गदर्शन में परिवार को सुरक्षित निकालने में हम पूर्णता सफल हुए।

राजेश बघेल, सरपंच प्रतिनिधि, ग्राम पंचायत रिनिया

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com