स्पाइसजेट के विमान में अचानक निकलने लगा धुआं
स्पाइसजेट के विमान में अचानक निकलने लगा धुआंSocial Media

स्पाइसजेट के विमान में उड़ान के दौरान अचानक निकलने लगा धुआं, पैसेंजर्स में मची अफरा-तफरी

जबलपुर, मध्यप्रदेश। शनिवार सुबह स्‍पाइसजेट के विमान से अचानक धुआं निकलता दिखा, विमान में धुआं भरने के बाद दिल्ली में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।

जबलपुर, मध्यप्रदेश। आज स्पाइसजेट के एक विमान में उड़ान के दौरान अचानक धुआं निकलने की खबर सामने आई है, स्पाइसजेट के विमान में धुआं भरने के बाद ही शनिवार सुबह दिल्ली में इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है।

स्पाइसजेट की फ्लाइट में दिखा धुआं :

बता दें, शनिवार सुबह दिल्ली से जबलपुर के लिए जा रही स्पाइसजेट की फ्लाइट उड़ान भरने के थोड़ी देर बाद ही वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर लौट आई है। दरअसल, जब विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था तभी केबिन में चारों तरफ अचानक से धुआं फैलने लगा। धुआं दिखने के बाद यात्री घबरा गए उनमें चीख-पुकार मच गई। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान को खाली कराया गया। सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा

इस घटना को लेकर स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि सभी यात्रियों को दिल्ली हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतार लिया गया है। स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि, फ्लाइट के टेक ऑफ करने के बाद जब विमान 5 हजार फीट की ऊंचाई पर पहुंचा तो पायलट के केबिन में धुआं देखा गया है। इसके बाद विमान को दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड कराया गया, इस विमान में कुल 230 यात्री सवार थे। बता दें कि विमान की इमरजेंसी लैंडिंग के बाद यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर उतारा गया और अब उन्हें दूसरी फ्लाइट से जबलपुर भेजा जाएगा।

VIDEO देखिए

इस घटना का वीडियो शेयर किया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि केबिन में धुआं घुसते ही यात्री अखबारों और एयरलाइन बुकलेट से खुद को पंखा कर रहे।

इससे पहले भी सामने आ चुकी है ऐसी घटना :

बता दें कि इससे पहले भी ऐसी घटना सामने आ चुकी है। बीते दिनों भी बिहार की राजधानी पटना में भी स्पाइसजेट के विमान में अचानक धुंआ निकलने लगा था, जिसके बाद उसे भी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई थी। उस वक्त शुरुआती जांच में बर्ड हिट का मामला सामने आया था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com