24 जून को स्मृति ईरानी का MP दौरा
24 जून को स्मृति ईरानी का MP दौराSudha Choubey - RE

24 जून को स्मृति ईरानी का MP दौरा, इंदौर में जारी करेंगी नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान रिपोर्ट

केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी 24 जून शनिवार को इंदौर प्रवास पर रहेंगी। इस दौरान वह इंदौर में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होंगी।

भोपाल, मध्य प्रदेश। मध्य प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर जोरो-शोरों से तैयारियां चल रही है। इस दौरान प्रदेश में दिग्गज नेताओं का जमावड़ा भी लगा हुआ है। चुनावी साल में पीएम मोदी सहित कई बड़े नेताओं का कार्यक्रम तय है। इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी का एमपी दौरा तय किया गया है। जिसके तहत 24 जून को मंत्री ईरानी इंदौर के दौरे पर रहेंगी।

बता दें कि, केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी 24 जून शनिवार को इंदौर प्रवास पर रहेंगी। इस दौरान वह इंदौर में आयोजित कॉन्क्लेव में प्रबुद्धजनों के समक्ष पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर (पीपीआरसी) द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं के अध्ययन पर तैयार की गयी रिपोर्ट “नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान“ को जारी करेंगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय मंत्री श्रीमती स्मृति ईरानी कल यानी 24 जून को दोपहर 1.50 बजे दिल्ली से इंदौर पहुंचेंगी। जिसके पश्चात् श्रीमती ईरानी दोपहर 2.05 बजे होटल श्रीमाया में आयोजित कॉन्क्लेव में भाग लेंगी। कॉन्क्लेव में केंद्रीय मंत्री श्रीमती ईरानी मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर भाजपा के थिंक टैंक पब्लिक पॉलिसी रिसर्च सेंटर (पीपीआरसी) द्वारा केंद्र सरकार की योजनाओं पर तैयार की गई “नारी सशक्तिकरण से राष्ट्र उत्थान“ रिपोर्ट को प्रबुद्ध एवं गणमान्य जनों के समक्ष जारी करेंगी। उक्त रिपोर्ट को पीपीआरसी द्वारा पिछले 9 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर चलाई जा रही योजनाओं से आयें बदलाव को लेकर अध्ययन किया गया है।

वहीं, कार्यक्रम में पीपीआरसी के निर्देशक रिपोर्ट की पीपीटी प्रस्तुति देंगे। कार्यक्रम के पश्चात् केंद्रीय मंत्री श्रीमती ईरानी सायं 4.05 बजे उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचकर भगवान श्री महाकाल के दर्शन- पूजन करेंगी। सायं 06 बजे श्रीमती ईरानी बास्केट बॉल कॉम्प्लेक्स, रेस कॉर्स रोड इंदौर में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com