सोहागपुर में स्टेट हाईवे 22 पर हुई दो मोटरसाइकिलों के बीच भीषण टक्कर, दो की मौत

सोहागपुर, मध्यप्रदेश : बीती रात सोहागपुर के एचपी पेट्रोल पंप के सामने स्टेट हाईवे 22 पर दो मोटरसाइकिलो की टक्कर हो गई जिसमें दोनों के ही चालक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
एक्सीडेंट में घायल हुए व्यक्ति
एक्सीडेंट में घायल हुए व्यक्तिRaj Express

सोहागपुर, मध्यप्रदेश। बीती रात सोहागपुर के एचपी पेट्रोल पंप के सामने स्टेट हाईवे 22 पर दो मोटरसाइकिलों की टक्कर हो गई जिसमें दोनों के ही चालक की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर डायल हंड्रेड और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रात्रि करीब 10:00 बजे के लगभग की बताई जा रही है जब स्टेट हाईवे 22 पर एचपी पेट्रोल पंप के सामने एक सिटी हंड्रेड मोटरसाइकिल और हौंडा शाइन मोटरसाइकिल के बीच भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों ही मोटरसाइकिलो के परखच्चे उड़ गए और सीटी 100 पर सवार अंकित पिता लल्ला कहार उम्र 23 साल निवासी बंगाली कॉलोनी सोहागपुर की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरी मोटरसाइकिल के चालक परवेज उर्फ सोनू शाह पिता शरीफ शाह उम्र 20 साल निवासी सरदार वार्ड सोहागपुर को घायल अवस्था में सोहागपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, इस दौरान उसकी भी मौत हो गई। वहीं दो अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पंचनामा बनाकर दोनों ही मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव परीक्षण कक्ष में रखवा दिए हैं जहां शुक्रवार सुबह इन का पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस ने दोनों ही युवकों की मौत के मामले में मर्ग कायम किया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com