हाइलाइट्स :
राज्य में रोजगार बढ़ाने पर किया जा रहा विशेष फोकस
आज उद्योगपतिगण से मुलाकात करेंगे सीएम
मध्यप्रदेश। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार द्वारा राज्य में रोजगार बढ़ाने पर विशेष फोकस किया जा रहा है। ऐसे में आज सोमवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) उद्योगपतियों से मुलाकात करेंगे।
मिली जानकारी के मुताबिक, सायं 6:30 बजे CM मोहन यादव उद्योगपतिगण से मुलाकात करेंगे। सरकार का प्रयास है कि, प्रदेश में निवेश बढ़ने के साथ हर घर रोजगार मुहैया कराया जा सके। ऐसे में रोजगार पर विशेष फोकस किया जा रहा है।
बता दें, बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में 2024 का इन्वेस्टर्स समिट होने जा रहा है, 1-2 मार्च को होने वाले व्यापार मेले के दौरान इन्वेस्टर्स समिट भी प्रस्तावित गई है। इन्वेस्टर समिट में पर्यटन, कृषि और स्टार्टअप सेक्टर पर विशेष फोकस किया जायेगा। समिट में गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र राज्य के साथ स्थानीय निवेशक भी भाग ले रहे हैं ।
जानें इससे पहले के CM यादव के आज के कार्यक्रम:
जानें इससे पहले के CM डॉ. मोहन यादव के आज के कार्यक्रम, दोपहर 3:10 बजे दिल्ली से भोपाल आगमन, प्रातः 4.25 बजे मोतीलाल नेहरू स्टेडियम बीटिंग द रिट्रीट कार्यक्रम में सीएम शामिल होंगे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।