सीहोर में CM की मंत्रियों के साथ विशेष बैठक, इन मुद्दों पर कर रहे हैं चर्चा

सीहोर, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज लगातार बैठक कर रहे हैं, इस बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सीहोर में मंत्रियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर रहे हैं।
सीहोर में CM की मंत्रियों के साथ विशेष बैठक
सीहोर में CM की मंत्रियों के साथ विशेष बैठकSocial Media

सीहोर, मध्यप्रदेश। कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान लगातार बैठक कर रहे हैं, इस बीच आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक हो रही है, बता दें कि मध्यप्रदेश के सीहोर के होटल ग्रेस में बैठक बुलाई है, आज सीहोर में सीएम शिवराज सिंह चौहान कोरोना सहित अन्य मुद्दों पर मंथन कर रहे हैं।

सीहोर के होटल ग्रेस में आयोजित विशेष बैठक :

मिली जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के सीहोर के होटल ग्रेस में आयोजित विशेष बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमारे मंत्री साथियों का शिक्षा समूह बना हुआ है, वह मिलकर तय करेगा कि टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर शिक्षा व्यवस्था को कैसे सुदृढ़ करना है। हमें सार्वजनिक संपत्तियों का सुप्रबंधन और सदुपयोग करने पर विचार करना है।

बैठक में सीएम शिवराज सिंह चौहान बोले-

कोरोना को रोकने में मध्यप्रदेश एक मॉडल के रूप में उभरा है, हमें वैक्सीनेशन अभियान में भी एक मॉडल बनाना है। इस पर विचार किया जाए। मध्यप्रदेश में वैक्सीनेशन को हमें रिकार्ड समय में पूरा करना है, कैसे एक निश्चित समय सीमा में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हो, इस पर हमें विचार करना है, सीएम ने कहा- "वैक्सीनेशन अत्यंत आवश्यक है कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के लिए, वैक्सीनेशन को जन अभियान कैसे बनाएं यह विचार करना है। प्रधानमंत्री ने वैक्सीनेशन का काम अपने हाथों में ले लिया है, इसके लिए मैं उन्हे हृदय से धन्यवाद देता हूँ"

सीएम शिवराज ने कहा

आगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने हर माह समीक्षा की, काम कोई भी हमने रुकने नहीं दिया, रेग्युलर मॉनिटरिंग, इसपर हमें विचार करना है। आत्मनिर्भर एमपी का अपना रोडमैप है जिसपर हमको काम करना है, जल्द से जल्द से लक्ष्यों को कैसे प्राप्त करेंगे। विभागीय दिक्कतों को दूर करके हमको आगे बढ़ना पड़ेगा।

बता दें कि सीएम कोरोना को लेकर किसी तरह की चूक नहीं चाहते हैं, इसे ध्यान में रखते हुए सीएम लगातार बैठकें कर रहे हैं। रविवार को सीएम शिवराज ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की थी, कोरोना पर सीएम ने कहा था कि कई चीजें खुल गई हैं, कुछ चीजों पर हमने प्रतिबंध लगा रखा है, उसके बारे में भी हमें विचार करना है, मैं आज आपसे उन पर सुझाव, सलाह चाहता हूं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com