Indore Cricket Match
Indore Cricket MatchRE INDORE

होलकर मैदान पर स्पिनरों का रहा जलवा, पहले दिन गिरे 14 विकेट, सभी स्पिनरों ने झटके

दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाने के साथ पहली पारी के आधार पर 47 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी।

इंदौर,मध्यप्रदेश। होलकर स्टेडियम की स्पिन लेती विकेट पर ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों  ने अपना दबदबा बनाते हुए मेजबान भारतीय टीम को चारो खाने चित कर दिया। भारतीय बल्लेबाज आधा दिन भी विकेट पर नहीं टिक सके और लंच के बाद पूरी टीम 109 रन पर पैवेलियन लौट गई। मैथ्यू कुहनेमन ने 5 विकेट अपने नाम किए। भारतीय के 5 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। दो बल्लेबाज तो शून्य पर ही आउट हो गए। दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाने के साथ पहली पारी के आधार पर 47 रनों की बढ़त हासिल कर ली थी। पहले दिन कुल 263 रन बने और 14 विकेट गिरे।सभी विकेट स्पिनरों के खाते में आए। भारत की ओर से चारों विकेट रवींद्र जडेजा ने झटके। 

पहले सत्र में गिरे 7 विकेट, धाकड़ बल्लेबाज नहीं चले 

भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। लेकिन कप्तान रोहित शर्मा का यह फैसला गलत साबित हुआ। कप्तान रोहित शर्मा के पैवेलियन लौटने के बाद ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाजों अपनी पकड़ मजबूत करते हुए शुभमन गिल 12, चेतेश्वर पुजारा 1, रवींद्र जडेजा 4 और श्रेयस अय्यर बिना खाता खोले ही पैवेलियन लौटा दिया। इसके बाद विराट कोहली और केएस भरत के बीच में एक छोटी सी साझेदारी जरूर देखने को मिली। लेकिन भरत 17 और कोहली भी 22 रन बनाकर लंच से पहले ही पैवेलियन लौट गए। पहले सत्र का खेल जिस समय समाप्त हुआ भारतीय टीम का स्कोर 7 विकेट के नुकसान पर 84 रन था।

दूसरे सत्र में भारतीय पारी सिमटी और ऑस्ट्रेलिया ने बना दिए 71 रन

पहले दिन के दूसरे सत्र की शुरुआत होने के साथ भारतीय टीम की पहली पारी को सिमटने में अधिक समय नहीं लगा। उमेश यादव की 17 रनों की तेज पारी की बदौलत टीम ने जरूर 100 रनों का आंकड़ा पार करने में कामयाबी हासिल की लेकिन 109 रनों के स्कोर पर पहली पारी सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैथ्यू कुहनेमन ने जहां 5 विकेट हासिल किए वहीं नैथन ल्योन ने 3 वहीं टॉड मर्फी ने 1 विकेट अपने नाम किया।

हेड नहीं खेल सके बड़ी पारी 

ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे उस्मान ख्वाजा और ट्रेविस हेड टीम को अच्छी शुरुआत देने में कामयाब नहीं हो सके। कंगारू टीम को 12 के स्कोर पर पहला झटका ट्रेविस हेड के रूप में लगा जो सिर्फ 9 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे मार्नश लाबुशेन को किस्मत का भी साथ मिला और शून्य के स्कोर पर जब वह आउट हुए थे तो जडेजा की वह गेंद नो बॉल हो गई थी। जिस समय दूसरे सत्र का खेल समाप्त हुआ तो उस्मान ख्वाजा और मार्नश लाबुशेन की जोड़ी ने स्कोर को 71 रनों तक पहुंचा दिया। 

तीसरे सत्र में ख्वाजा का आया अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया ने गंवा दिए 3 अहम विकेट

दिन के आखिरी सत्र में भारतीय टीम को दूसरी सफलता 108 के स्कोर पर उस समय मिली जब खतरनाक लग रहे मार्नश लाबुशेन को 31 के निजी स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने बोल्ड कर दिया। वहीं दूसरे छोर से उस्मान ख्वाजा ने इस टेस्ट सीरीज में अपना दूसरा अर्धशतक भी पूरा कर लिया। इसी दौरान 60 के निजी स्कोर पर ख्वाजा ने जडेजा की एक गेंद पर स्वीप शॉट खेलने के प्रयास में अपना कैच बाउंड्री पर शुभमन गिल को दे बैठे। ऑस्ट्रेलियाई टीम को मैच में तीसरा झटका 125 के स्कोर पर लगा। 

वहीं इसके बाद कप्तान स्टीव स्मिथ ने पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन 146 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को चौथा झटका कप्तान स्मिथ के रूप में लगा जब वह जडेजा की गेंद पर विकेटकीपर केएस भरत को अपना कैच थमा बैठे। पहले दिन का खेल जिस समय समाप्त हुआ ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 156 रन बना लिए थे और उसे पहली पारी के आधार पर 47 रनों की अहम बढ़त मिल चुकी थी।  भारतीय टीम की तरफ से अभी तक सभी 4 विकेट रवींद्र जडेजा ने हासिल किए हैं। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com