मुरार ग्रामीण में स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा : नरेन्द्र सिंह
मुरार ग्रामीण में स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा : नरेन्द्र सिंहRaj Express

मुरार ग्रामीण में स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा : नरेन्द्र सिंह तोमर

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के खेल महाकुंभ का केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को समापन हुआ।

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के खेल महाकुंभ का केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य में शुक्रवार को समापन हुआ। उटीला में पिछले 20 दिनों से जारी ग्वालियर ग्रामीण क्षेत्र के विधायक कप किक्रेट टूर्नामेंट में 107 टीमों में शामिल लगभग 1400 खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विधायक कप टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में केन्द्रीय मंत्री तोमर ने कहा कि मुरार ग्रामीण क्षेत्र में अत्याधुनिक खेल स्टेडियम का निर्माण कराया जायेगा साथ ही सरकार खेल प्रतिभाओं को तराशने में हर संभव मदद करेगी।

पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय विधायक एवं राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने की। समारोह में पृथ्वीपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिशुपाल यादव बतौर विशेष अतिथि मौजूद थे। इस अवसर पर कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित सांघी तथा आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह राजपूत सहित अन्य पदाधिकारी एवं दीवान सिंह गुर्जर व कप्तान सिंह सहसारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

विधायक कप टूर्नामेंट में 103 क्रिकेट टीम व बालिकाओं की चार कबड्डी टीमों ने हिस्सा लिया। विधायक कप क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब पर रमौआ (वार्ड-61) ने कब्जा जमाया। टेनिस बॉल से हुए 10-10 ओवर के इस क्रिकेट टूर्नामेंट के फायनल मैच में रमौआ की टीम ने वार्ड-65 अजयपुर की टीम को 5 विकेट से पराजित किया। विजेता टीम को मुख्य अतिथि तोमर ने 51 हजार रूपए का नगद पुरस्कार, विधायक कप, प्रमाण-पत्र एवं सभी खिलाड़ियों को मैडल, प्रमाण-पत्र व किट प्रदान की। इसी तरह उप विजेता टीम वार्ड-65 अजयपुर को 31 हजार रूपए नगद, शील्ड, प्रमाण-पत्र व किट एवं तृतीय स्थान पर रही जमाहर की टीम को 21 हजार रूपए नगद, शील्ड व प्रमाण-पत्र प्रदान किए।

विजेता व उप विजेता टीम को पर्यटन स्थल की सैर कराई जाएगी :

विधायक कप टूर्नामेंट के पुरस्कार वितरण समारोह में राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि टूर्नामेंट की विजेता व उप विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को उनके पसंदीदा पर्यटन स्थल की सैर कराई जायेगी। यह सैर 5 दिवसीय होगी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिये ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में लगातार टूर्नामेंट आयोजित किए जाएंगे।

बालिकाओं की बिजौली टीम ने जीता कबड्डी टूर्नामेंट :

टूर्नामेंट के तहत बालिकाओं की कबड्डी प्रतियोगिता में बिजौली गांव की टीम विजेता रही। दूसरे स्थान पर जखारा की बालिका टीम और तीसरे स्थान पर महारानी लक्ष्मीबाई कन्या विद्यालय मुरार की टीम रही। मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य अतिथियों ने विजेता टीम को 5100, उप विजेता को 3100 और तृतीय स्थान पर रही टीम को 2100 रूपए का नगद पुरस्कार सहित अन्य पारितोषिक प्रदान किए। एम्पायर, रेफरी, कॉमेन्टेटर व इस टूर्नामेंट में सहयोग देने वाले अन्य लोगों को भी इस अवसर पर पुरस्कृत किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com