प्रदेश कांग्रेस ने की स्थानांतरण पर रोक लगाने चुनाव आयोग को शिकायत
प्रदेश कांग्रेस ने की स्थानांतरण पर रोक लगाने चुनाव आयोग को शिकायतRaj Express

प्रदेश कांग्रेस ने की स्थानांतरण पर रोक लगाने चुनाव आयोग को शिकायत

आदर्श आचार संहिता प्रभावशील रहने वाले क्षेत्रों में अब मात्र 20 दिन शेष रह गए हैं तथा इस अवधि के दौरान कम से कम शासन द्वारा किए जा रहे स्थानांतरण पर रोक लगाया जाना न्यायोचित होगा।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश की सत्तारूढ़ भाजपा सरकार द्वारा उप चुनावों के दौरान आचार संहिता की खुलकर अवेहलना की जा रही है एवं हालात यह हैं कि थोक के भाव अधिकारियों के मनमर्जी से उप-चुनाव वाले क्षेत्रों में चुनाव को प्रभावित करने के उद्देश्य से स्थानांतरण किए जा रहे हैं जिसका ताजा उदाहरण 8 अक्टूबर को 42 नायब तहसीलदारों एवं 15 तहसीलदारों के स्थानांतरण की सूची जारी होना स्पष्ट करता है कि भाजपा सरकार चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने के उद्देश्य से उन्हीं क्षेत्रों में जहां-जहां उप चुनाव हो रहे हैं वहां-वहां भाजपा के हित में काम करने वाले एवं भाजपा के विरुद्ध काम करने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर स्थानांतरण किए जा रहे हैं। यह बात प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं चुनाव आयोग कार्य प्रभारी जेपी धनोपिया ने शनिवार को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायत करते हुए कही है।

निर्वाचन आयोग से मांग :

श्री जेपी धनोपिया ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि आदर्श आचार संहिता प्रभावशील रहने वाले क्षेत्रों में अब मात्र 20 दिन शेष रह गए हैं तथा इस अवधि के दौरान कम से कम शासन द्वारा किए जा रहे स्थानांतरण पर रोक लगाया जाना न्यायोचित होगा जिससे कि उप चुनावों के मतदान पर विपरीत प्रभाव नहीं पड़े तथा उप चुनावों का मतदान निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से सम्पन्न हो सकें।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com