मरीजों को अकेला छोड़ दिया है प्रदेश सरकार ने : अजय सिंह

भोपाल, मध्यप्रदेश : वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सिंह ने यहां जारी बयान में कहा कि लोग निजी अस्पतालों में महंगे इलाज के कारण अपनी जमा पूंजी के अलावा गहने और मकान बेचने को मजबूर हैं।
मरीजों को अकेला छोड़ दिया है प्रदेश सरकार ने : अजय सिंह
मरीजों को अकेला छोड़ दिया है प्रदेश सरकार ने : अजय सिंहSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की शिवराज सिंह चौहान सरकार ने कोरोना मरीजों का निजी अस्पतालों में इलाज का खर्च बंद करके प्रदेश के सैकड़ों गरीबों और कम आय वाले लोगों को उनके हाल पर अकेला छोड़ दिया है।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री सिंह ने यहां जारी बयान में कहा कि लोग निजी अस्पतालों में महंगे इलाज के कारण अपनी जमा पूंजी के अलावा गहने और मकान बेचने को मजबूर हैं। सरकार की निजी अस्पतालों से सांठगांठ के कारण प्रदेश में यह अमानवीय काम धड़ल्ले से चल रहा है। अस्पताल वाले मरीजों के इलाज के एवज में लाखों रुपयों का बिल थमा रहे हैं। श्री सिंह का कहना है कि ऐसे समय में, जब कोरोना महामारी सबसे ज्यादा पीक पर है, सरकार को अनावश्यक काम छोड़कर निजी अस्पतालों में भर्ती गंभीर मरीजों के इलाज का खर्च उठाना चाहिए। लेकिन खर्च उठाना तो दूर, वह मृत्यु के आंकड़े छुपाने में लगी है। यह स्थिति निष्ठुरता और असंवेदनशीलता का संकेत है।

श्री सिंह ने कहा कि सरकारी अस्पतालों में बिस्तरों की कमी है। गंभीर मरीजों के परिजन परेशान हो रहे हैं। उन्हें मज़बूरी में निजी अस्पतालों में दौडऩा पड़ता है। सरकारी अस्पतालों में चल रहे फीवर क्लीनिकों में सैकड़ों की तादाद में लोग पहुंच रहे हैं, जो कोरोना से बचने के सभी नियम तोड़ रहे हैं। लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं है, इसलिए मरीजों की तादाद दिन दूनी रात चौगुनी बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को पैदल घूमने की बजाय कुछ ठोस और व्यावहारिक उपाय करना चाहिए, ताकि संक्रमण बढऩे पर काबू पाया जा सके। यदि अभी से कदम नहीं उठाए गए, तो वह दिन दूर नहीं, जब मध्यप्रदेश में भी महाराष्ट्र जैसी परिस्थितियां पैदा हो जाएंगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com