स्कूल शिक्षा मंत्री परमार का बयान
स्कूल शिक्षा मंत्री परमार का बयानS

स्कूल शिक्षा मंत्री परमार का बयान- अच्छी शिक्षा, सस्ती शिक्षा एवं सबको शिक्षा देना ही सरकार का लक्ष्य

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार ने कहा है कि, अच्छी शिक्षा, सस्ती शिक्षा एवं सबको शिक्षा देना ही राज्य सरकार का लक्ष्य है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार ने बयान देते हुए कहा कि, अच्छी शिक्षा, सस्ती शिक्षा एवं सबको शिक्षा देना ही राज्य सरकार का लक्ष्य है। विद्यार्थियों का समग्र मूल्यांकन हो सके, इसके लिए मुख्य परीक्षा के अतिरिक्त अन्य गतिविधियों के अंकों को भी मूल्यांकन में सम्मिलित किया जायेगा।

स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री ने ‘बालमेला उत्सव’ समारोह को किया संबोधित:

बता दें, प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार ने मॉडल हायर सेकेंड्री स्कूल तात्या टोपे नगर में विद्यार्थियों के द्वारा आयोजित ‘बालमेला उत्सव’ समारोह को संबोधित किया। इस दौरान मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार ने बालमेला उत्सव में बच्चों द्वारा निर्मित कलाकृतियों का अवलोकन किया। बाल मेला में बच्चों द्वारा लगाए गए थीम आधारित फूड स्टॉल में बच्चों द्वारा निर्मित स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेकर उनका उत्साहवर्धन किया।

‘बालमेला’ उत्सव में विद्यार्थियों को 4 सदन राजा भोज सदन, स्वामी विवेकानंद सदन, अब्दुल कलाम सदन एवं सुभाष चंद्र बोस सदन में बांटा गया। विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ सदन आधारित थीम पर मध्यप्रदेश के साथ पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र एवं दक्षिण भारतीय राज्यों की सांस्कृतिक एवं पारंपरिक वेशभूषा से सुसज्जित कलाकृतियों का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्राचार्य रेखा शर्मा, उप प्राचार्य आर. के. श्रीवास्तव सहित विद्यालय के शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

  • बच्चों ने स्व-निर्मित स्वादिष्ट व्यंजनों के फूड स्टॉल भी लगाए।

  • बच्चों ने विभिन्न पारंपरिक परिधानों के साथ नृत्य, एकांकी, नाटक जैसी अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।

इससे पहले प्रदेश के स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इंदर सिंह परमार ने मंत्रालय में भारत स्काउटस एवं गाइड्स मप्र की राज्य परिषद की वर्चुअल बैठक ली थी, इस दौरान स्काउट प्रार्थना गान के साथ बैठक शुरू हुई। इस बैठक में विभिन्न बिंदुओं एवं प्रस्तावों पर चर्चा कर आवश्यक निर्णय लिए गए। इस बैठक में राज्य मुख्य आयुक्त पारस जी जैन, रमेशचंद्र शर्मा राज्य कोषाध्यक्ष, राज्य उपाध्यक्ष अजय मिश्रा, राज्य आयुक्त (कब) डी एस राघव, राज्य आयुक्त राजीव जैन सहित स्काउटस एवं गाइड्स मप्र के विभिन्न पदाधिकारीगण उपस्थित रहे थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com