वर्ल्ड एक्सपो में दुबई में प्रदर्शित हुए प्रदेश के पर्यटन
वर्ल्ड एक्सपो में दुबई में प्रदर्शित हुए प्रदेश के पर्यटनSocial Media

वर्ल्ड एक्सपो में दुबई में प्रदर्शित हुए प्रदेश के पर्यटन

दुबई के इंडियन पवेलियन में इन दिनों वर्ल्ड एक्सपो 2020 का आयोजन किया जा रहा है। इस एक्सपो में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के पर्यटन स्थलों को प्रदर्शित किया जा रहा है।

भोपाल, मध्य प्रदेश। दुबई के इंडियन पवेलियन में इन दिनों वर्ल्ड एक्सपो 2020 का आयोजन किया जा रहा है। इस एक्सपो में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश के पर्यटन स्थलों को प्रदर्शित किया जा रहा है। केंद्रीय पर्यटन मंत्रालय की और से आयोजित इस एक्सपो में मध्य प्रदेश पर्यटन ने भी सहभागिता की है। एक्सपो में विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया है।

विलासिता पर्यटन सत्र में प्रमुख सचिव पर्यटन विभाग श्री शिव शेखर शुक्‍ला ने प्रदेश में लग्‍जरी टूरिज्‍म की सम्‍भावनाओं को वीडियो के माध्‍यम से सभी को परिचित कराया।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में लग्‍जरी टूरिज्‍म की अपार सम्‍भावनाएं हैं। प्रदेश में होटलों, जंगल रिसॉर्ट, हेरिटेज भवन, वेलनेस सेन्‍टर्स आदि में वह सभी सुविधायें तथा आकर्षण उपलब्‍ध है जो इसे लग्‍जरी टूरिज्‍म की श्रेणी में स्‍थापित करते हैं।

श्रीमती शिल्‍पा गुप्‍ता, अपर प्रबंध संचालक, मध्‍य्र प्रदेश टूरिज्‍म बोर्ड ने निवेश संवर्धन सत्र में प्रदेश की सुलभ तथा प्रभावी निवेश संवर्धन और प्रोत्‍साहन नीति से सभी को अवगत कराते हुए प्रदेश की पर्यटन क्षमता तथा निवेश की अपार सम्‍भावनाओं के बारे में बताया गया। उन्‍होंने बताया कि, प्रदेश की निवेश संवर्धन तथा प्रोत्‍साहन नीति केवल भूमि आवंटन तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इस नीति में पर्यटन आधरित समस्‍त गतिविधियों का भी समावेश किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com