हरदा में लगातार मिल रहा बारूद का जखीरा- अब पटाखा फैक्ट्री के पास 16 ड्रमों में मिले हजारों सुतली बम

Harda News: हरदा में कार्रवाई के डर से लोग फेंक रहे पटाखे अब आज सुबह पटाखा फैक्ट्री के पास से मलबा हटाने के दौरान 16 ड्रमों में हजारों सुतली बम मिले।
हरदा में मिल रहा बारूद का जखीरा
हरदा में मिल रहा बारूद का जखीराSocial Media

हाइलाइट्स:

  • पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद से हरदा में मिल रहा बारूद का जखीरा

  • हरदा में कार्रवाई के डर से लोग फेंक रहे पटाखे

  • आज पटाखा फैक्ट्री के पास 16 ड्रमों में सुतली बम मिले

Harda News: पटाखा फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद से हरदा जिले में बारूद का जखीरा लगातार मिल रहा है। अब आज सुबह पटाखा फैक्ट्री के पास से मलबा हटाने के दौरान 16 ड्रमों में हजारों सुतली बम मिले, इन्हें पटाखों को प्रशासन ने पानी डालकर नष्ट करवाया। हरदा ब्लास्ट मामले में पुलिस ने फैक्ट्री के दो मैनेजर आशीष तमखाने और अमन तमखाने को खंडवा से गिरफ्तार किया है। इस तरह अब तक कुल 5 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

इससे पहले इन जगह मिली थी बारूद :

इससे पहले सिराली नगर परिषद के सरकारी वाहन से 5 क्विंटल से ज्यादा सुतली बम नहर किनारे आधी रात अंधेरे में फेंके गए थे। वहीं शुक्रवार को हरदा में रेलवे पटरी किनारे झाड़ियों में 75 बारूद से भरी बोरियां लावारिस हालत में फेंकी गई थी।

हरदा में कार्रवाई के डर से बोरियों में भरकर पटाखे फेंक रहे लोग:

बता दें कि, हरदा में हुए भीषण हादसे के बाद से जिले भर में पटाखे का अवैध कारोबार करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी के चलते प्रशासनिक कार्रवाई और सख्ती से बचने के लिए वे लगातार अपने यहां के ओवर स्टॉक को तितर-बितर कर ठिकाने लगाने में लगे हुए हैं।

ये भी पढ़े :

बीते दिनों हरदा के बैरागढ़ क्षेत्र में कथित तौर पर अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद भीषण आग लग गयी थी। बता दें, जिस भवन में पटाखा बनाने का कार्य किया जाता था और जहां विस्फोटक सामग्री रखी हुयी थी, वह लगभग चार पांच मंजिला थी। जिससे आसपास के इलाकों में रहने वाले लोगों दहशत में आ गए थे, इस भीषण दुर्घटना कि चपेट में आने से 11-13 लोगों की मौत हो गई है वही बड़ी संख्या में कई घायल हुए।

हरदा में मिल रहा बारूद का जखीरा
Harda Fire Accident Follow-Up: पटाखों की फैक्ट्री में भीषण आग लगने से दलहा हरदा- अब तक 11 से 13 लोगों की मौत!

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com