दिग्विजय सिंह के कार्यक्रम में अचानक बिजली गुल, पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में दे रहे थे भाषण
हाइलाइट्स:
आज भोपाल में पूर्व सांसद डीपी रॉय की पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम
दिग्विजय सिंह के इस कार्यक्रम में अचानक बिजली गुल
बिजली गुल होने के बाद भी दिग्विजय सिंह ने भाषण जारी रखा
मध्यप्रदेश। प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं, इसकी तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। चुनाव के लिए भाजपा और कांग्रेस ने जोर-शोर से काम करना शुरू कर दिया है ऐसे में रोजाना कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इस बीच खबर मिली है कि आज कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यक्रम में अचानक बिजली गुल हो गई है।
पूर्व सांसद डीपी रॉय की पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे दिग्गी
मिली जानकारी के मुताबिक, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भोपाल के सेकंड स्टॉप स्थित नर्मदा भवन में पूर्व सांसद डीपी रॉय की पुस्तक के विमोचन कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे। दिग्विजय सिंह के भाषण के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई है।
दिग्विजय सिंह ने इसके बाद भी भाषण जारी रखा...
बिजली गुल होने के बाद भी पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भाषण जारी रखा। भाषण के बीच वे मध्य प्रदेश में आए बिजली संकट पर भी बोले। इस कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर, संदीप दीक्षित की मौजूद थे।
विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल अपनी बिसात बिछा रहे हैं, सत्ताधारी बीजेपी (BJP) मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सरकार की उपलब्धियों के आधार पर वोट मांग रही है, वहीं विपक्ष उनकी नाकामियां गिनाकर जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश कर रही है। इस बार होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की शिवराज सरकार और कांग्रेस की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है, क्योंकि एक तरफ शिवराज सरकार तो वहीं कमलनाथ की ओर से एक दूसरे की आलोचना करने के साथ-साथ बड़ी-बड़ी योजना एवं घोषणाएं की जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।