हादसों भरा रविवार: डिंडौरी में हुए हादसे में 3 की गई जान इधर ग्वालियर में कार पलटने से 2 की मौत

Accident in MP: एमपी में रविवार का दिन सड़क हादसों से भरा रहा है। आज मध्यप्रदेश के दो जिलों में हुए भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है।
हादसों भरा रविवार
हादसों भरा रविवारPriyanka Yadav-RE

Accident in MP: एमपी में रविवार का दिन सड़क हादसों से भरा रहा है। बता दें, मध्यप्रदेश के दो जिलों में हुए भीषण हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। डिंडौरी में अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार 3 युवकों की मौत हो गई वही, ग्वालियर में कार पलटने से 2 की मौत हुई है।

डिंडौरी में भीषण हादसा- 3 की मौत

रविवार को डिंडौरी जिले में भीषण हादसा हो गया है, जिले के सुकुलपुरा गांव में अज्ञात वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। एक्सीडेंट में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो की इलाज के दौरान मौत हो गई है। इस हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।

ग्वालियर में कार पलटने से 2 की मौत:

वही, मध्यप्रदेश के ग्वालियर में कार पलटने से दो की मौत हो गई। इस हादसे में आयुर्वेदिक कॉलेज प्रिंसिपल के बेटे समेत 2 की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, कार में आयुर्वेदिक कॉलेज के प्रिंसिपल का बेटा अपने दोस्त के साथ सवार था। दोनों हाईवे स्थित एक होटल में मैरिज एनिवर्सरी के फंक्शन से लौट रहे थे। तभी ये हादसा हुआ है, इस हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई थी। वही दूसरे ने इलाज के दौरन दम तोड़ दिया।

राज्य में दुघर्टनाओं की संख्या तेजी से बढ़ गई है, इससे पहले मध्यप्रदेश के बालाघाट, सतना और इंदौर में हुए भीषण हादसे में 4 लोगों की जान गई। बता दें, बालाघाट में बस के चालक ने तेज रफ्तार में वाहन चलाते हुए सड़क से जा रहे श्रमिक को टक्कर मार दी। इस हादसे में श्रमिक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही सतना में हुए भीषण सड़क हादसे में बुलेट सवार दो युवकों की मौत हो गई। इंदौर में बाइक सवार युवक को ट्रेवलर ने टक्कर मारकर रौंद दिया इस हादसे में युवक की दर्दनाक मौत हो गई है।

हादसों भरा रविवार
सड़क हादसों की बढ़ती रफ्तार- अब बालाघाट, सतना और इंदौर में हुए हादसे में 4 लोगों की गई जान

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com