CM से चिन्मय मिशन के स्वामी ने की मुलाकात
CM से चिन्मय मिशन के स्वामी ने की मुलाकातPriyanka Yadav-RE

CM से चिन्मय मिशन के स्वामी ने की मुलाकात, मंदिर की संकल्पना पर की चर्चा

Bhopal, Madhya Pradesh: आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) से चिन्मय मिशन चेन्नई के स्वामी मित्रानंद सरस्वती ने निवास पर भेंट कीं।

भोपाल, मध्यप्रदेश। जहां एमपी के सीएम शिवराज द्वारा कोरोना वायरस को रोकने के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, वहीं कोरोना संकट के बीच मध्यप्रदेश में लगातार मुलाकातों का दौर लगातार जारी है, मिली जानकारी के मुताबिक आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चिन्मय मिशन चेन्नई के स्वामी मित्रानंद सरस्वती (Swami Mitranand Saraswati) ने निवास पर मुलाकात की है।

CM Shivraj ने किया ट्वीट

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने ट्वीट कर कहा कि- आज चिन्मय मिशन चेन्नई के स्वामी मित्रानंद सरस्वती ने निवास पर भेंटकर चिन्मय तरंगिणी तथा बाल मंदिर की संकल्पना के संबंध में चर्चा की है।

समाज और मानवता के कल्याण के लिए समर्पित चिन्मय मिशन के पवित्र ध्येय की सफलता के लिए शुभकामनाएं और स्वामी जी के आगमन, आशीर्वचनों एवं मार्गदर्शन के लिए आभार प्रकट करता हूं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा

इन बिन्दुओं पर हुई चर्चा :

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आज चिन्मय मिशन चेन्नई के स्वामी मित्रानंद सरस्वती ने निवास पर भेंट कर आध्यात्मिकता को समर्पित चिन्मय तरंगिणी ध्यान पार्क तथा बच्चों के शारीरिक, बौद्धिक एवं आध्यात्मिक विकास के लिए समर्पित बाल मंदिर की विशेषताओं से अवगत कराया है।

बता दें कि चेन्नई में विद्यमान चिन्मय तरंगिणी का ध्यान पार्क, आध्यात्मिकता को समर्पित है, तरंगिणी श्रृंखला कहानियों के माध्यम से शाश्वत मानवीय मूल्यों को जीवंत करती है, स्वामी मित्रानंद, गुरुदेव एचएच स्वामी चिन्मयानंद के शिष्य हैं, वे चिन्मय मिशन चेन्नई के आध्यामिक शिक्षक हैं। स्वामी मित्रारंद सरस्वती अखिल भारतीय चिन्मय युवा केन्द्र के राष्ट्रीय निदेशक हैं।

आपको बताते चलें कि मुलाकातों का सिलसिला केवल मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल तक ही सीमित नहीं है, इससे पहले भी कई नेताओं की मुलाकात हो चुकी है, नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर पढ़ें खबरें-

वीडी शर्मा ने नरोत्तम मिश्रा से की मुलाकात, सम-सामयिक विषयों पर की चर्चा

CM से मिले मंत्री बिसाहूलाल सिंह और गोपाल भार्गव

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com