जेपी नड्डा पर तंज कसते हुए बोले दिग्गी
जेपी नड्डा पर तंज कसते हुए बोले दिग्गीSocial Media

जेपी नड्डा पर तंज कसते हुए बोले दिग्गी- मैं हमेशा कहता हूँ हिन्दू सनातन धर्म और सावरकर का हिंदुत्व अलग-अलग है

मध्यप्रदेश: BJP अध्यक्ष जे पी नड्डा पर दिग्विजय सिंह ने बोला हमला, ट्वीट कर कहा- ये सावरकर के पढ़ाये हिंदुत्व के यही संस्कार हैं कि यजमान ऊंचे आसन पर बैठे हैं और हवन कुंड यजमान से नीचे है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। एमपी में वीर सावरकर पर सियासत जारी है। आज पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J. P. Nadda) पर जमकर तंज कसा है और ट्वीट कर कहा है कि, हिन्दू सनातन धर्म और सावरकर का हिंदुत्व अलग-अलग है।

दिग्विजय सिंह ने जे पी नड्डा पर हमला बोलते हुए कहा-

आज भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा पर हमला बोलते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि, ये सावरकर के पढ़ाये हिंदुत्व के यही संस्कार हैं कि यजमान ऊंचे आसन पर बैठे हैं और हवन कुंड यजमान से नीचे है।

दरअसल, जे पी नड्डा ने दो दिन पहले मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भारतीय जनता पार्टी के नए कार्यालय के भूमिपूजन की तस्वीरें ट्वीट की थी। दिग्विजय सिंह ने इसी ट्वीट के संदर्भ में आज अपना ट्वीट किया, कहा कि सावरकर के पढ़ाये हिंदुत्व के यही संस्कार हैं यजमान ऊंचे आसन पर, यज्ञाचार्य और हवन कुंड यजमान से नीचे। इसीलिए मैं हमेशा कहता हूँ हिन्दू सनातन धर्म और सावरकर का हिंदुत्व बिल्कुल अलग अलग है। इसके साथ ही उन्होंने नड्डा को संबोधित करते हुए कहा कि आप तो मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर के दामाद हैं आपने ये गलती कैसे कर दी?

दिग्गी ने बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के नए भवन निर्माण भूमि पूजन पर उठाये सवाल

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर भोपाल में बीजेपी के प्रदेश कार्यालय के नए भवन निर्माण भूमि पूजन पर सवाल उठाये है। भोपाल में हुए भूमिपूजन कार्यक्रम में जे पी नड्डा, मुख्यमंत्री शिवराज चौहान और पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा सपत्नीक हवन-पूजन में शामिल हुए थे। बता दें बीते दिनों जेपी नड्डा ने भोपाल में बीजेपी के नए प्रदेश कार्यालय के लिए भूमिपूजन किया था। इसके बाद मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बीजेपी के बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने BJP सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां गिनाईं थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com