Indore : सीरो सर्वे के लिए दूसरे दिन भी टीमें हुईं परेशान, 457 के लिए सेंपल

सोमवार से इंदौर में सीरो सर्वे शुरू हुआ था। पहले दिन जहां 109 सेंपल लिए गए थे। वहीं दूसरे दिन चार गुना ज्यादा 457 के सेंपल लिए गए हैं। दूसरे दिन भी टीमों को पता ढूंढने में मशक्कत करना पड़ी।
सीरो सर्वे के लिए दूसरे दिन भी टीमें हुई परेशान
सीरो सर्वे के लिए दूसरे दिन भी टीमें हुई परेशानसांकेतिक चित्र

इंदौर, मध्यप्रदेश। 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में एंटीबॉडी की व्यापकता जानने के लिए सोमवार से इंदौर में सीरो सर्वे शुरू हुआ था। पहले दिन जहां 109 सेंपल लिए गए थे। वहीं दूसरे दिन चार गुना ज्यादा 457 के सेंपल लिए गए हैं। दूसरे दिन भी टीमों को पता ढूंढने में मशक्कत करना पड़ी। वहीं कई लोगों ने अपने बच्चों के सेंपल देने से इनकार कर दिए। इसके कारण टीमों को बच्चों के अभिभावकों को समझाने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

वहीं दूसरी तरफ कई लोगों ने अपने बच्चों के आगे आगकर सेंपल दिए और वो भी इस बात के इच्छुक नजर आ रहे थे कि उनके बच्चे में एंटीबॉडी बनी है या नहीं। दूसरे दिन 25 वार्डों में तैनात 50 सर्वेक्षण टीमों द्वारा 566 नमूने एकत्र किए जा सकते थे। लोगों में जागरूकता की कमी के कारण चंदन नगर, आजाद नगर और जूनी इंदौर क्षेत्र में सर्वे टीमों को सैंपल लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा।

टीम को देखकर किए दरवाजे बंद :

एक ओर जहां कई स्थानों पर सर्वे टीम को लोगों ने सहयोग किया, वहीं कई स्थानों पर टीम को अभद्र भाषा और व्यवहार का भी सामना करना पड़ा। एक टीम को 10 सेंपल प्रतिदिन लेना है। एक टीम के सदस्य ने बताया कि सेंपल लेने के लिए हम कुछ घरों पर गए, तो उन्होंने हमें देखकर घर के दरवाजे बंद कर लिया, इतना ही नहीं कुछ तो समझाने के दौरान मारने के लिए भी खड़े हो गए।

अब तक 3750 गर्भवतियों ने लगवाए वैक्सीन :

मंगलवार को कोविड-19 से अपनी और अपने बच्चे की सुरक्षा के लिए 559 गर्भवती महिलाओं ने पहल की है। इसके साथ ही शहर में अब तक कोविड टीकाकरण कराने वाली गर्भवती महिलाओं की कुल संख्या 3750 हो गई है। टीकाकरण अधिकारी डॉ तरुण गुप्ता के अनुसार सरकारी पीसी सेठी अस्पताल, एमवाय अस्पताल, नंदा नगर प्रसूति अस्पताल, मांगीलाल चुरिया अस्पताल और बाणगंगा अस्पताल समेत शहर के 10 अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया। विभाग मंगलवार को 1000 से अधिक गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा था, लेकिन केवल 559 ही केंद्रों पर वैक्सीन लगवाने पहुंची।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com