चोरी वारदात आरोपियों को गिरफ्तार किया
चोरी वारदात आरोपियों को गिरफ्तार कियाSocial Media

प्रेमिका ने प्रेमी को टिप दी और बन गई चोरी की प्लानिंग, दो कारों मे सवार होकर आए थे, 250 फुटेज से खुला राज

कामवाली बाई ने ये बात अपनी भांजी को बताई थी और उसने ये बात अपने प्रेमी को बताई उसके बाद चोरी वारदात की प्लानिंग हुई और वारदात को अंजाम दिया गया।

इंदौर। तुकोगंज इलाके में दाल मिल मालिक के घर गार्ड को बंधक बनाकर चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस वारदात में चोर दो कार में आए थे। आरोपियों से चोरी का लाखों रुपए का माल बरामद कर लिया है। बंगले के मालिक के घर 30 साल पुरानी कामवाली बाई और उसकी भांजी की भूमिका की भी जांच की जा रही है। कामवाली बाई ने ये बात अपनी भांजी को बताई थी और उसने ये बात अपने प्रेमी को बताई उसके बाद चोरी वारदात की प्लानिंग हुई और वारदात को अंजाम दिया गया। पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है,मामले में अभी जांच जारी है।  

प्रेमप्रकाश जाजू पिता जयनारायण जाजू ने तुकोगंज पुलिस को बताया कि 19-20 मार्च की मध्य रात्रि में अज्ञात बदमाशों द्वारा चौकीदार को बांधकर घर के दरवाजे के नकूचे तोडकर घर के अंदर रखे सामान को चुराकर ले गये हैं। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी। चोरी का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई। टीमों ने मुखबिरों को सक्रिय कर आसपास के लोगो से पूछताछ शुरु कर दी। एक टीम को सी सी टी वी कैमरे की छान बीन करने एवं एक टीम लोगों की पूछताछ पर लगाई गई।  घर के नौकरों से भी पूछताछ की गई । इस दौरान पता चला कि एक सफेद रंग की कार देखी गई है, तो सीसीटीवी मे दिखने वाली कार को ट्रेक करने हेतु  टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास, नाथ मंदिर, हाईकोर्ट के पीछे, रीगल चौराहा, मधुमिलन, ढक्कनवाला कुआ,सरवटे बस स्टेंड ,सियांगज,खातीपुरा,मृगनयनी चौराहा, नगर निगम चौराहा, मरीमाता चौराहा, 60 फीट  रोड, एयरपोर्ट रोड,  तुकोगंज क्षेत्र सहित अन्य स्थानों के दो-ढाई सौ सीसीटीवी कैमरे की विडियो फुटेज देखी गयी।

फुटेज देखने पर एक सफेद कलर की डिजायर कार द्वारा अज्ञात आरोपियों को फरियादी के घर के पास छोडऩा और अज्ञात आरोपियों द्वारा घटना कारित करने के बाद एक वैगेनार कार द्वारा घटना स्थल से फरार होना फुटेज में कैद हुआ। उपरोक्त डिजायर कार का नंबर स्पष्ट रूप से दिखाई दिया गया।  उक्त कार की तलाश शुरु की गई इसी दौरान मुखबिर की सूचना बाद वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों से लाखों रुपए का माल भी जब्त हुआ है। 

तीस साल पुरानी बाई की भांजी ने प्रेमी को बताया और...

पुलिस जांच के दौरान ये बात सामने आई है कि जाजू के घर पर तीस साल से काम करने वाली बाई ने अपनी भांजी को बताई थी और ये बात भांजी ने अपने प्रेमी को बताई उसके बाद षडयंत्र रचकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ये काम वाली बाई फिलहाल मयूर अस्पताल के पीछे रहने वाली अपनी भांजी के घर पर रह रही है। कामवाली बाई ने बातों बातों मे भांजी को यह बताया था कि जहां वह काम करती है वहां के लोग काफी मालदार हैं,उनके पास बहुत पैसा है। चोरी की वारदात के एक दिन पहले कामवाली बाई ने अपनी भांजी को बोला था कि कल परिवार के लोग बाहर जा रहे है मुझे जल्दी जाकर काम कर के चाबी देकर आना है। ये बात भांजी  ने अपने प्रेमी अरविन्द शर्मा को बताई थी। उसने अपने मुंह बोले साले नवीन वर्मा को यह जानकारी दी। नवीन ने अपने तीन साथीगण राम भाबर,धरमपुरी, धार,  विजय उर्फ गोलू  डामोर,मूसाखेड़ी  तथा गोलू को ये बात बताई। उसके बाद चोरी की प्लानिंग हुई।

अरविंद ने स्वंय बचने के लिए अपने साथी राजेश शर्मा  जो कि ओला टेक्सी में स्वयं की डिजायर कार चलाता है को बताया कि इन लोगों को मूसाखेड़ी से पिकअप कर जहां यह बताए वहां छोड़ देना। वह स्वयं भी अपनी कार को पीछे- पीछे लेकर चलता रहा और उसके बाद बंगले में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि पुलिस कामवाली बाई और उसकी भांजी की भूमिका की भी पड़ताल कर रही है यदि इनकी भूमिका सामने आती है तो इन्हें भी आरोपी बनाया जाएगा। चोरों की टोली को पकडऩे में थाना प्रभारी तुकोगंज  कमलेश शर्मा व उनकी टीम के सब इंस्पेक्टर भंवरलाल सैरोके,किशोर सांवलिया,लोकेश गाथे,राहुल जाट,राहुल हुण्डेत तथा थाना कोतवाली के राहुल पटेल,अजीत कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही। 

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com