हाइलाइट्स :
दिल्ली जा रहे किसानों को भोपाल में ट्रेन से उतारा
पुलिस ने ट्रेन से किसानों को उतारकर हिरासत में लिया
इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा
मध्य प्रदेश। कर्नाटक से दिल्ली जा रहे किसानों को भोपाल रेलवे स्टेशन पर उतारकर पुलिस ने हिरासत में लिया। जिसके बाद हिरासत में लिए गए किसानों ने छत से नारेबाजी की। इसके बाद कांग्रेस ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा और कहा- 'BJP का किसान विरोधी चेहरा उजागर'
कांग्रेस ने मोहन सरकार को घेरा-
इस मामले को लेकर फिर मध्यप्रदेश कांग्रेस ने सरकार को घेरा है। कांग्रेस ने ट्वीट कर लिखा- किसान आंदोलन के लिए दिल्ली जा रहे किसानों को सरकार के आदेश पर भोपाल में ट्रेन से उतारा। जबलपुर और नर्मदापुरम में किसान नेताओं को गिरफ्तार किया। किसानों ने पूछा- क्या हम पाकिस्तानी आतंकवादी हैं, मोहन यादव जी, किसान अन्नदाता हैं उनसे नफ़रत क्यों...
कर्नाटक से दिल्ली जा रहे थे किसान :
बता दें, दिल्ली में 13 फरवरी से किसान आंदोलन शुरू करने का आह्वान किया गया है। ऐसे में दिल्ली कूच करने से पहले ही किसान नेताओं को रोका जा रहा है। देर रात कर्नाटक एक्सप्रेस से सफर कर रहे किसानों को ट्रेन रुकवाकर उतार लिया गया। किसान ट्रेन में अयोध्या जाने का बोलकर रवाना हुए थे, कर्नाटक से दिल्ली जा रहे किसानों को भोपाल रेलवे स्टेशन पर उतारा।
किसान बोले- क्या हम पाकिस्तानी आतंकवादी हैं
मिली जानकारी के मुताबिक, मध्यप्रदेश के नर्मदापुरम, जबलपुर और ग्वालियर में किसानों को गिरफ्तार किया है, धारा 151 (शांतिभंग) लगाकर किसान संगठनों के पदाधिकारियों को जेल भेजा जा रहा है। किसानों ने कहा- क्या हम पाकिस्तानी या आतंकवादी हैं, जो हमें गिरफ्तार कर लिया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।