भोपाल: सुरक्षा व्यवस्था को धता बता कैदी जेल से हुआ फरार,दो जेलकर्मी निलंबित

भोपाल, मध्यप्रदेश: राजधानी के पुरानी जेल से दिनदहाड़े एक कैदी फरार हो गया है। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए दो जेलकर्मी को निलंबित किया है।
सुरक्षा व्यवस्था को धता बता कर कैदी जेल से हुआ फरार
सुरक्षा व्यवस्था को धता बता कर कैदी जेल से हुआ फरारDeepika Pal-RE

भोपाल, मध्यप्रदेश। प्रदेश में एक तरफ जहां सरकार द्वारा कार्य किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ कई बड़ी लापरवाही की खबरें सामने आती जा रही हैं। इस बीच ही राजधानी के पुरानी जेल से दिनदहाड़े एक कैदी फरार हो गया है। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए दो जेलकर्मी को निलंबित किया है।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, राजधानी की पुरानी जेल में कैदी लक्ष्मण सिंह राजपूत जेल सुरक्षा व्यवस्था को धराशयी कर दिनदहाड़े फरार हो गया। बताते चलें कि, वो मेहरा कला थाना बैरसिया इलाके का रहने वाला था और यहां वो धोखाधड़ी के एक मामले में एक साल की सज़ा काट रहा था। कैदी जिला जेल के कोविड सेंटर में आइसोलेट किया गया था।

फरार कैदी की तलाश है जारी

इस मामले में, बैरसिया थाना पुलिस ने जेल अधीक्षक की सूचना पर फरार कैदी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है तो वहीं फरार कैदी की तलाश की जारी है। वहीं इस मामले में लापरवाही बरतने वाले दो जेल कर्मियों को निलंबित किया गया है। जिनके नाम मान सिंह जादौन और महेंद्र बताया जा रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com