सीएम बोले- इस साल 1 लाख से ज्यादा दी जाएंगी नौकरियां
सीएम बोले- इस साल 1 लाख से ज्यादा दी जाएंगी नौकरियांSocial Media

MP में सरकारी नौकरियों में भर्ती की प्रक्रिया शुरू, सीएम बोले- इस साल 1 लाख से ज्यादा दी जाएंगी नौकरियां

मध्यप्रदेश: गणतंत्र दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा करते हुए कहा कि, इस साल 1 लाख से ज्यादा नौकरियां देंगे।

मध्यप्रदेश। चुनावी साल में प्रदेश में बंपर सरकारी नौकरियां निकली है, प्रदेश में 1.14 लाख सरकारी नौकरियों में भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। गुरुवार को 74वें गणतंत्र दिवस पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने घोषणा करते हुए कहा कि, इस साल 1 लाख से ज्यादा नौकरियां देंगे।

बता दें, जबलपुर में आज सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा है कि, मेरे युवा बेटा-बेटियों, प्रदेश में 1.14 लाख सरकारी नौकरियों में भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। मेरे बच्चों आप नौकरी मांगने वाले नहीं, देने वाले बनें, इसलिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना है। स्टार्टअप के लिए एक करोड़ रुपये की सहायता दी जाएगी।

मैं अपने भांजे-भांजियों से कहना चाहता हूं कि, फीस माता-पिता नहीं, सरकार भरेगी: CM

मुख्यमंत्री शिवराज बोले- मैं अपने भांजे-भांजियों से कहना चाहता हूं कि अगर आप में प्रतिभा और क्षमता है तो उच्च शिक्षा में फीस बाधा नहीं बनेगी। मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना के अंतर्गत मेडिकल, इंजीनियरिंग, आईआईटी, आईआईएम में एडमिशन होने पर फीस माता-पिता नहीं, प्रदेश सरकार भरेगी।

इससे पहले सीएम चौहान ने फहराया राष्ट्रध्वज

इससे पहले सीएम चौहान ने यहां राष्ट्र ध्वज फहराया, इसके बाद मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि, मैंने विधायक और सांसद रहते हुए जनसहयोग से बेटियों का विवाह कराना प्रारंभ किया था और सीएम बनते ही मैंने मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बनाई। इसके बाद लाड़ली लक्ष्मी तथा अन्य योजनाएं बनाकर बेटियों के उत्थान के लिए सतत प्रयास कर रहा हूं। मुख्यमंत्री कन्या विवाह, लाडली लक्ष्मी, तीर्थ दर्शन जैसी योजनाएं हमने वल्लभ भवन में बैठकर नहीं बनाई, बल्कि जनता के बीच जाकर जो महसूस किया, उस पर चर्चा कर इन योजनाओं को बनाने का कार्य किया। ये दिल से निकली योजनाएं हैं।

सीएम बोले- इस साल 1 लाख से ज्यादा दी जाएंगी नौकरियां
संस्कारधानी में सीएम शिवराज ने गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कर परेड की ली सलामी

मध्यप्रदेश में सरकारी नौकरियां

सीएम बोले- इस साल 1 लाख से ज्यादा दी जाएंगी नौकरियां
Government Jobs: मध्यप्रदेश पीईबी ने निकाली पटवारी सहित कई पदों पर भर्तियां

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com