CM Seekho-Kamao Scheme
CM Seekho-Kamao SchemeSocial Media

'मुख्यमंत्री सीखो कमाओ' योजना के संबंध में CM ने प्रदेश के भांजे-भांजियों के नाम संदेश जारी कर की ये अपील..

CM Seekho-Kamao Scheme: आज भोपाल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान "मुख्यमंत्री सीखो कमाओ" योजना पोर्टल पर पंजीयन का शुभारंभ एवं युवाओं से संवाद करेंगे।

CM Seekho-Kamao Scheme: आज प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रहे है। मंगलवार को सीएम शिवराज "मुख्यमंत्री सीखो कमाओ" योजना के तहत पात्र युवाओं का पंजीयन का शुभारंभ करेंगे। इस योजना के तहत लोगों को रोजगार दिलाने के साथ ही कौशल भी सिखाया जाएगा।

मुख्यमंत्री का प्रदेश के भांजे-भांजियों के नाम संदेश:

इससे पहले मुख्यमंत्री ने 'मुख्यमंत्री सीखो कमाओ' योजना के संबंध में प्रदेश के भांजे-भांजियों के नाम संदेश जारी कर पंजीयन कराकर योजना का लाभ लेने की अपील की। बता दें, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने युवाओं को कौशल विकास के साथ ही लर्न एंड अर्न की तर्ज पर ऑन जॉब ट्रेनिंग की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना की लागू की है। 4 जुलाई को मुख्यमंत्री इस योजना में युवा आवेदकों के पंजीयन की प्रक्रिया की शुरुआत करेंगे।

प्रदेश के युवाओं को रोजगार एवं स्व-रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कटिबद्ध भाजपा सरकार।

BJP

आज भोपाल में आयोजित भव्य कार्यक्रम

मुख्यमंत्री आज भोपाल में आयोजित भव्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पोर्टल पर पंजीयन का शुभारंभ एवं युवाओं से संवाद करेंगे।

🗓️ 4 जुलाई 2023

🕛 दोपहर 12:00 बजे

📍 रवींद्र भवन, भोपाल

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं में कौशल विकास क्षमता को बढ़ा कर उन्हें रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का प्रभावी क्रियान्वयन शुरू किया है। इस योजना में युवाओं को उद्योगों के साथ सर्विस सेक्टर में कौशल प्रशिक्षण दिलाते हुए स्टाइपेंड की व्यवस्था की गई है। युवाओं को नवीनतम तकनीक और प्रक्रिया से व्यावसायिक कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रथम चरण में एक लाख युवाओं को रोजगारोन्मुखी कौशल में प्रशिक्षित किए जाने का लक्ष्य है। आवश्यकतानुसार लक्ष्य को बढ़ाया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान युवाओं को 8 हजार से 10 हजार रूपये प्रतिमाह स्टाइपेंड प्राप्त होगा। प्रशिक्षण के बाद निर्धारित परीक्षा उत्तीर्ण करने पर अथवा फ़ॉर्मेटिव एसेसमेंट के बाद मध्य प्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार बोर्ड द्वारा स्टेट काउंसिल फॉर वोकेशनल ट्रेनिंग का प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। इसके लिए योजना से कंपनियों और सर्विस सेक्टर को जोड़ा गया है। योजना में देश एवं प्रदेश के ऐसे औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान पात्र होंगे, जिनके पास पीएएन और जीएसटी पंजीयन है।

अब तक लगभग 10 हजार 429 प्रतिष्ठानों को पंजीकृत किया जा चुका है। इनमें 23 अन्य राज्य के प्रतिष्ठान भी शामिल हैं। प्रतिष्ठानों द्वारा लगभग 34 हजार 690 वेकेन्सी(प्रशिक्षण की सीट) क्रिएट की जा चुकी है। मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना में 18 से 29 वर्ष आयु तक के मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी युवा पात्र हैं, जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं, आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च है। चयनित युवा छात्र, प्रशिक्षणार्थी कहलाए जाएंगे। प्रत्येक कोर्स के लिए देय स्टाइपेंड का निर्धारण प्रावधानित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के आधार पर किया गया है। इसमें 12वीं या उससे कम कक्षा उत्तीर्ण युवाओं को 8 हजार रूपये प्रतिमाह, आईटीआई उत्तीर्ण को 8 हजार 500, डिप्लोमा उत्तीर्ण को 9 हजार तथा स्नातक उत्तीर्ण अथवा इससे उच्च शैक्षणिक योग्यता वाले प्रशिक्षणार्थी युवाओं को 10 हजार रूपए प्रतिमाह स्टाइपेंड दिया जाएगा। युवा, मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना का पंजीयन नि:शुल्क कर सकते हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com