मुलताई थाना परिसर में निर्मित नया थाना भवन और पहले निर्माण के समय की तस्वीर
मुलताई थाना परिसर में निर्मित नया थाना भवन और पहले निर्माण के समय की तस्वीरराज एक्सप्रेस संवाददाता

मुलताई के नवनिर्मित थाना भवन के घटिया निर्माण को लीपापोती कर छुपाया जा रहा

मुलताई, मध्यप्रदेश : किसी घटिया निर्माण को लीपापोती कर कैसे चमकाया जा सकता है इसका खासा उदाहरण थाना परिसर में निर्मित नया थाना भवन है, शिकायतों पर नहीं दिया ध्यान।

मुलताई, मध्यप्रदेश। किसी घटिया निर्माण को लीपापोती कर कैसे चमकाया जा सकता है इसका खासा उदाहरण थाना परिसर में निर्मित नया थाना भवन है। निर्माण के दौरान की फोटो तथा वर्तमान भवन की फोटो इसकी कहानी बंया करती है कि शासकीय निर्माणों में किस कदर धांधली की जाती है एवं शासकीय राशि का कैसे दुरूपयोग होता है।

थाना परिसर में नवनिर्मित थाना भवन का शीघ्र शुभारंभ होने जा रहा है जिसके लिए नया थाना भवन बनकर तैयार हो रहा है। लेकिन निर्माण के दौरान उक्त भवन में हुई धांधलियों को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। उक्त निर्माण में भारी तकनीकि त्रुटियों की शिकायत के बावजूद ठेकेदार द्वारा उसे सुधारा नहीं गया तथा उसी स्थिति में रंग रोगन कर फिलहाल भवन को चमका दिया गया है।

फिलहाल नया थाना भवन की स्थिति को देखकर कोई भी यह अंदाज नहीं लगा सकता है उक्त भवन में किस कदर निर्माण में लापरवाही बरती गई है। ऐसा नहीं है कि पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन के अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है लेकिन शिकायत के बावजूद अधिकारी भी ठेकेदार के सामने नतमस्तक नजर आए जिससे निर्माण बेहद घटिया हुआ है। भवन की नींव के समय से ही ठेकेदार द्वारा भारी लापरवाही बरती जा रही थी जिसमें शिकायत के बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कुछ घटिया निर्माण तुड़वाया भी था। भवन के कालम तिरछे भर दिए गए थे तथा छत में अनेक स्थानों पर लोहे का सरिया नजर आ रहा था। भवन को मजबूत करने के लिए डाली गई बीम अनेक स्थानों पर पोली नजर आ रही थी। जो कि भविष्य में भवन के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है।

पूर्व में घटिया निर्माण की खबरों का भी प्रकाशन किया गया था जिसके बाद संबन्धित विभाग के अधिकारियों ने निर्माण स्थल पर पहुंचकर महज खानापूर्ति की गई थी। इससे साफ था कि ठेकेदार एवं अधिकारियों की मिलीभगत से ही घटिया निर्माण किया जा रहा था। हद तो तब हो गई जब नये थाना भवन के पोर्च के तिरछे कालम लंबे समय तक भवन में नजर आते रहे लेकिन अधिकारियों की शह पर कालम नही तोड़े गए उस पर प्लास्टर कर लीपापोती कर दी गई।

कार्यपालन यंत्री से हुई थी शिकायत :

पुलिस हॉउसिंग बोर्ड की देखरेख में ठेकेदार द्वारा थाना परिसर में नया भवन बनाया गया है। निर्माण के दौरान जब कार्यपालन यंत्री से घटिया निर्माण की शिकायत की गई थी तो मौका स्थल की फोटो देखकर वे उपयंत्री एवं सहायक यंत्री पर बिफर पड़े थे। जिसके बाद आनन फानन में एसडीओ एवं उपयंत्री निर्माण स्थल पर पहुंचे थे। पूरे निर्माण के दौरान उपयंत्री द्वारा निरीक्षण की महज औपचारिकता पूरी की गई थी जिससे ठेकेदार को घटिया निर्माण के लिए खासा मौका मिला था। फिलहाल भवन भले ही चमकता हुआ नजर आ रहा है लेकिन बारिश सहित मौसम की मार से उक्त भवन के घटिया निर्माण की शीघ्र पोल खुल सकती है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com