सिस्टम मजबूती के साथ बढ़ रहा है, गरज-चमक तेज हवाओं, आंधी के साथ पानी और ओले बरसने के आसार

मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि 16 मार्च से प्रदेशभर में बारिश का सिस्टम एक्टिव हो रहा है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेशभर में बारिश होगी।
Weather Report
Weather ReportSocial Media

भोपाल। राजधानी में गुरुवार को मौसम का मिजाज मिलाजुला रहा। बादलों के बीच कभी धूप-कभी छांव, कहीं हल्की बौछारें गिरी तो कहीं ओले भी गिरे। यहां अयोध्या बायपास क्षेत्र में शाम करीब पांच मिनट तक ओलावृष्टि हुई, जबकि आसपास के इलाकों में ही हल्की बूंदाबांदी ही हुई। हवा की रफ्तार 25 से 30 किमी प्रतिघंटा और दिशा दक्षिणी-पूर्वी रही।

मिजाज बदलने से मौसम में हल्की ठंड बढ़ गई। हालांकि मौसम केंद्र में बारिश ट्रेर्स नहीं हुई। मौसम केंद्र के डयूटी आफिर ने बताया कि 16 मार्च को बना नया सिस्टम मजबूत है, जिसके प्रभाव से वर्षा की गतिविधियां जारी है। अब यह सिस्टम भारत में आगे बढ़ रहा है, इसलिए इसका असर 17, 18 मार्च को ज्यादा रहेगा। इस दौरान राजधानी सहित प्रदेशभर में तेज बारिश, ओले गिरने और तेज आंधी चलने की आशंका है।

मौसम वैज्ञानिक एचएस पांडे ने बताया कि 16 मार्च से प्रदेशभर में बारिश का सिस्टम एक्टिव हो रहा है। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन समेत प्रदेशभर में बारिश होगी। कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है। हवा की रफ्तार सामान्य से लगभग दोगुनी तक पहुंच सकती है। उन्होंने बताया कि उत्तर भारत में एक स्ट्रांग विक्षोभ सक्रिय है। बादल बने रहने के कारण रात के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। यह पश्चिमी विक्षोभ अफगानिस्तान और भारत से सटे क्षेत्र में हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बना हुआ है, जो गुरुवार रात तक भारत की ओर बढ़ेगा। इसलिए सिस्टम का असर अगले दो दिन बहुत ज्यादा रहेगा।

पांडे ने बताया कि इस सिस्टम के प्रभाव से उत्तर-पूर्वी राजस्थान पर एक प्रेरित चक्रवात बना हुआ है।साथ ही दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर भी हवा के ऊपरी भाग में एक चक्रवात बना हुआ है। साथ ही हवा का रुख भी दक्षिणी बना हुआ है। दक्षिण-पूर्वी हवाएं बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी लेकर आ रही है। इन दोनों के मिश्रण से बारिश, ओलावृष्टि और तेज आंधी की संभावना अगले दो-तीन दिन बनी रहेगी।

पारे का अप-डाउन


राजधानी में अलग-अलग स्थानों पर बूंदाबांदी हुई। सुबह 10 बजे तक बादल बने रहे। उसके बात हल्की धूप निकल आई। शाम को फिर मौसम बदल गया। बादल छाए रहने के कारण दिन के पारे में गिरावट और रात के तापमान में बढ़ोत्तरी हुई। अधिकतम तापमान में बुधवार के मुकाबले एक डिग्री की गिरावट हुई। यह सामान्य से 0.2 डिग्री कम 33.1 डिग्री रहा। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 21.4 डिग्री दर्ज किया गया। यह बुधवार के न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री के मुकाबले 2.6 डिग्री अधिक रहा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com