इंदौर में चोरी की वारदात: सोने-चांदी की दुकानों से 50 लाख से ज्यादा की चोरी

इंदौर, मध्यप्रदेश : प्रदेश में चोरी की वारदातें लगातार सामने आ रही हैं, इंदौर में सराफा थाने से चंद कदमों की दूरी पर सोने-चांदी की दुकानों में चोरी की वारदात।
इंदौर में चोरी की वारदात
इंदौर में चोरी की वारदातRavi Verma

इंदौर, मध्यप्रदेश। प्रदेश में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं, कोरोना संकट के बीच भी चोर दिन प्रतिदिन नई वारदात को अंजाम दे रहे हैं, अब चोरी का मामला मध्यप्रदेश के इंदौर से सामने आया है, मिली जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह इंदौर शहर के छोटा थाने से चंद कदमों की दूरी पर सोने-चांदी की दुकानों में बड़ी चोरी की वारदात हुई, इस मामले में पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।

इंदौर के सराफा बाजार में 4 दुकानों के टूटे ताले :

जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश के इंदौर के छोटा सराफा में चार दुकानों के ताले टूटे मिले हैं, बता दें कि छोटा सराफा में नीचे बेसमेंट में करीब 50 लाख से अधिक की चोरी हुई है, करीब रात 10: 30 बजे के दौरान बंगाली कारीगर की तीन या चार दुकानों में चोरी हुई है। चार दुकान में ताला तोड़कर चोरी ने घटना को अंजाम दिया है।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची पुलिस :

इंदौर शहर के छोटा सराफा में हुई चोरी की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँची और चोरों की तलाश में जुट गई है, जानकारी के मुताबिक छोटा सराफा के खियालाल काम्पलेक्स के बेसमेंट में बंगाली कारीगर मोतीउर अहमद, नरउद्दीन और राजेंद्रदास की दुकानें हैं। इनकी दुकानों से चोर सोना उड़ा ले गए हैं, बताया जा रहा है 50 लाख रुपए से अधिक का सोना चोरी हो गया।

आरोपी सीसीटीवी में कैद हुआ
आरोपी सीसीटीवी में कैद हुआRavi Verma

पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खड़े हो रहे हैं सवाल :

बता दें कि इस वारदात के बाद पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं, रात के वक्त सुरक्षा के लिए भी पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं, इसके बाद भी सोने-चांदी की दुकानों में यह वारदात हो गई। फिलहाल मामले में पुलिस द्वारा अज्ञात चोरों को तलाशने की कार्रवाई शुरू हो गई है, बता दें कि आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com