Gwalior : ग्वालियर से इन्दौर व भोपाल के लिए भी हो फ्लाइट

ग्वालियर, मध्यप्रदेश : चेंबर पदाधिकारियों ने सिंधिया से इंदौर, भोपाल, जयपुर और रायपुर के लिए भी उड़ान शुरू करने की मांग की है।
Gwalior : ग्वालियर से इन्दौर व भोपाल के लिए भी हो फ्लाइट
Gwalior : ग्वालियर से इन्दौर व भोपाल के लिए भी हो फ्लाइटसांकेतिक चित्र

ग्वालियर, मध्यप्रदेश। भारत सरकार में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का पदभार ग्रहण करने के 72 घंटे के अंदर ही ग्वालियर सहित जबलपुर को 8 नवीन हवाई सेवा उपलब्ध होने से शहर में उत्साह है। इसे लेकर चेंबर पदाधिकारियों ने सिंधिया का आभार व्यक्त करते हुए इस कदम का स्वागत किया है तथा उनसे इंदौर, भोपाल, जयपुर और रायपुर के लिए भी उड़ान शुरू करने की मांग की है।

चेंबर ऑफ कॉमर्स ने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र प्रेषित कर मांग की है कि ग्वालियर से रायपुर, जयपुर, इन्दौर एवं भोपाल के लिए भी विमान सेवा प्रारम्भ की जाए क्योंकि ग्वालियर से रायपुर एवं जयपुर सहित इन्दौर के मध्य वर्तमान में ट्रेन संख्या कम होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्वालियर शहर के हजारों व्यवसायियों का नियमित रूप से ग्वालियर से रायपुर, जयपुर, इन्दौर एवं भोपाल आवागमन बना रहता है। बावजूद इसके ग्वालियर से इन शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी नहीं होने के कारण शहर के व्यवसायियों एवं उद्योगपतियों को देश के इन बड़े व्यवसायिक शहरों में आने-जाने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

चेंबर ने ग्वालियर में सिविल एयरपोर्ट की स्थापना किए जाने की भी मांग करते हुए कहा है कि चूंकि ग्वालियर महाराजपुरा एयरपोर्ट पर वर्तमान में एयरफोर्स की हवाई पट्टी होने के कारण सिविल हवाई जहाजों का आवागमन पूरी तरह से एयरफोर्स की मंशा पर आधारित है, इसलिए यह आवश्यक है कि ग्वालियर में पृथक से एक सिविल एयरपोर्ट की स्थापना प्राथमिकता के आधार पर की जाए, जिससे यात्री विमान बगैर किसी अवरोध के आसानी से सिविल एयरपोर्ट पर लैण्ड कर सके और उड़ान भर सकें। एमपीसीसीआई ने पत्र के माध्यम से प्राथमिकता के आधार पर ग्वालियर से रायपुर, जयपुर, इन्दौर एवं भोपाल के लिए प्रतिदिन विमान सेवा शीघ्रातिशीघ्र प्रारम्भ करने की पुरजोर मांग करते हुए ग्वालियर में सिविल एयरपोर्ट की स्थापना के लिए भी मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों को आदेशित करने की मांग की है ताकि ग्वालियर अंचल वासियों को उपरोक्त सौगातें शीघ्रातिशीघ्र उपलब्ध हो सकें। उपरोक्त सुविधाओं से ग्वालियर अंचल के उद्योगपतियों एवं व्यवसायियों सहित आमयात्री काफी लाभांवित होंगे और उन्हें आवागमन में काफी सुविधा होगी, साथ ही इससे देशी व विदेशी पर्यटकों को भी ग्वालियर आवागमन में काफी सुविधा होगी और पर्यटन को भी इससे बढ़ावा मिलेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com