भोपाल गौरव दौड़
भोपाल गौरव दौड़Priyanka Yadav-RE

"भोपाल गौरव दौड़" शहर के गौरव की खातिर उत्साहपूर्वक दौड़े भोपालवासी, CM ने दिखाई हरी झंडी

भोपाल, मध्यप्रदेश। झीलों की नगरी भोपाल में 31 मई से गौरव दिवस समारोह का भव्य आयोजन, मुख्यमंत्री शिवराज ने "भोपाल गौरव दौड़" को झंडी दिखाकर रवाना किया है।

भोपाल, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गौरव दिवस एक जून को महोत्सव का रूप दिया गया है, 31 मई से एक जून तक भोपाल में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये है। झीलों की नगरी भोपाल में 31 मई से गौरव दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया गया है। ऐसे में फूड फेस्ट, सांस्कृतिक प्रस्तुति, वाटर स्पोर्ट आदि के माध्यम से दो दिन तक शहर में जश्न का माहौल है।

बुधवार को गौरव दिवस कार्यक्रमों की शुरुआत वीआइपी रोड से वोट क्लब तक गौरव दौड़ से हुई। इस आयोजन में 15 हजार भोपालवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुबह 6 बजे से पहले ही हजारों लोग वीआइपी रोड पर इस दौड़ में सहभागिता करने के लिए एकत्र हो गए थे। इस दौड़ में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। सीएम शिवराज सिंह चौहान सुबह करीब वीआईपी रोड पर राजा भोज प्रतिमा स्थल पर पहुंचे एवं शहरवासियों को गौरव दिवस की शुभकामनाएं दीं और हरी झंडी दिखाकर इस दौड़ को रवाना किया।

भोपाल शहर ने दिखाया दम-खम :

मंत्री सारंग ने ट्वीट कर लिखा- आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ भोपाल गौरव दिवस समारोह के अवसर पर VIP रोड में आयोजित भोपाल गौरव मैराथन को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर भोपाल की महापौर मालती राय, पूर्व महापौर आलोक शर्मा सहित बड़ी संख्या में मैराथन दौड़ के सहभागी उपस्थित रहे।

इस दौरान प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, महापौर मालती राय और पूर्व महापौर आलोक शर्मा समेत अनेक गणमान्य हस्तियां मौजूद रहीं। इस अवसर पर दौड़ के प्रतिभागियों को भोपाल को स्वच्छता में नंबर वन बनाने, युवाओं को तम्बाकू से दूर रहने के संदेश देंगे तथा स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। 3.1 किमी की यह दौड़ वीआईपी रोड पर राजा भोज प्रतिमा स्थल से शुरू होकर रेतघाट, कमला पार्क, किलोल पार्क, भारत भवन से होते हुए बोट क्लब पर संपन्न हुई। इस गौरव दौड़ के दौरान मार्ग में नगर निगम द्वारा जगह-जगह टेबल लगाकर प्रतिभागियों के लिए पेयजल का इंतजाम किया गया था।

इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज ऐसा लग रहा है कि पूरा भोपाल सड़कों पर दौड़ रहा है। आज विशेषकर युवाओं में इसको लेकर उत्साह हैं। आज यह उत्साह बता रहा है कि भोपाल को देश का सबसे स्वच्छ शहर बनाएंगे। 15 अगस्त भोपाल की आजादी का दिन नहीं है बल्कि 1 जून है नवाब ने विलीनीकरण से मना कर दिया था और इसी को लेकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने लड़ाई लड़ी गई थी मैं उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की शहादत को प्रणाम करता हूं। भोपाल स्वच्छ शहर है लेकिन इसमें सरकार के साथ समाज जुटता है तो शहर बनता है। भोपाल को आगे बढ़ाने के लिए लोगों को कोई न कोई संकल्प लेना चाहिए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com