9 महीने के मासूम को लिए पैदल तय किया 1 हज़ार किलोमीटर का सफर

लॉकडाउन के बीच एक वीडियो सामने आया है, जिसमे एक महिला 1 हज़ार किलोमीटर का सफर, एक हाथ में सूटकेस है और दूसरे हाथ में 9 महीने के मासूम को लेकर तय कर चुकी है।
9 महीने के मासूम को लिए पैदल तय किया 1 हज़ार किलोमीटर का सफर
9 महीने के मासूम को लिए पैदल तय किया 1 हज़ार किलोमीटर का सफरsocial media

राजएक्सप्रेस। कोरोना की महामारी और अचानक लागू किये गए लॉकडाउन की वजह से दूसरे राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों पैदल ही अपने घरों की और निकल पड़े हैं। ऐसे में हर रोज़ एक से बढ़कर एक वाकये देखने को मिल रहें हैं। ऐसे ही एक वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में एक महिला है जिसके एक हाथ में ट्रॉली बैग है और दूसरे हाथ में एक 9 महीने का मासूम बेटा। इस वीडियो के बारे में जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि ये वीडियो इंदौर के एक शख्स जिनका नाम अजय गुप्ता ने बनाया था।

इस वीडियो में साफ़ देखा जा सकता था कि, किस तरह तपती धूप में एक माँ ने गुजरात के सूरत से एक हज़ार किलोमीटर का सफर पैदल तय कर इंदौर तक आ गई थी। उसके पास न तो पैसे थे और ना ही मासूम के दूध की कोई व्यवस्था।

वीडियो बनाने वाले शख्स अजय गुप्ता जो की एम फॉर सेवा ऑल इंडिया मूमेंट (aim for seva all india movement) सेवा समिति के सदस्य हैं, ने जब इस महिला की स्थिति को देखा तो अपनी सेवा समिति की मदद से महिला की भोजन और पानी के साथ उसके आगे जाने की व्यवस्था भी कराई।

अजय ने ये भी बताया कि, ये वीडियो करीब 8 से 9 दिन पुराना है। हम लोग भरी दोपहर में इंदौर बायपास जाने वाले मजदूरों को पानी पिला रहे थे। तभी हमारी नज़र रोड पर पड़ी जहां एक महिला सूटकेस लेकर चल रही थी। महिला के एक हाथ में 9 महीने का बच्चा भी था। वह अपने मासूम बेटे को लेकर तपती धूप में चल रही थी। सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलने के बाद वह इंदौर पहुंची थी। वह सूरत से आई थी और प्रयागराज जा रही थी। जिसके बाद पुलिस की मदद से उसे कानपुर तक के सफर की व्यवस्था की गयी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com