रीवा में फूड पॉइजनिंग से तीन की मौत
रीवा में फूड पॉइजनिंग से तीन की मौतSocial Media

रीवा में फूड पॉइजनिंग से तीन की मौत, मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर जताया दुःख

रीवा, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के रीवा (Rewa) में फूड प्वाइजनिंग के कारण तीन की मौत हो गई है जबकि कुछ लोग भर्ती बताए जा रहे हैं।

रीवा, मध्यप्रदेश। मध्यप्रदेश के रीवा (Rewa) में कुछ लोग फूड प्वाइजनिंग (Food Poisoning) का शिकार हो गए हैं। फूड प्वाइजनिंग के कारण यहां तीन की मौत हो गई है जबकि कुछ लोग भर्ती बताए जा रहे हैं।

फूड पॉइजनिंग के चलते 3 ने तोड़ दिया दम

ये खबर रीवा जिले से सामने आई है। जहां फूड पॉइजनिंग के चलते 3 ने दम तोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि, करीब 3 दिन के भीतर 25 से अधिक मरीज उल्टी दस्त के सामने आए हैं। कई गंभीर को इलाज के लिए सिविल अस्पताल सिरमौर में भर्ती कराया गया है।

स्वास्थ्य विभाग की 5 सदस्य टीम शिविर लगाकर इलाज में जुटी :

इस मामले में यहां स्वास्थ्य विभाग की 5 सदस्य टीम शिविर लगाकर इलाज में जुटी है। यह टीम एक सप्ताह तक कैंप लगाकर घर-घर इलाज करेगी। यदि किसी को ज्यादा तकलीफ हुई तो एंबुलेंस के जरिए सिरमौर अस्पताल या फिर संजय गांधी मेडिकल कॉलेज रीवा पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

सीएम शिवराज ने ट्वीट कर जताया दुःख

फूड पॉइजनिंग से तीन की मौत पर सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने दुःख जताते हुए कहा कि, रीवा जिले के माड़ौ में फूड पॉइज़निंग से तीन अनमोल जिंदगियों के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है। उपचाररत व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।

पहले भी हुई हैं ऐसी घटनाएं :

बताते चलें कि, पहले भी ऐसी घटनाएं हुई हैं बीते दिनों मध्यप्रदेश के रतलाम के आलोट के खासपुरा गांव की घटना में एक मुंडन कार्यक्रम में खाना खाने से फूड पॉइजनिंग से 100 ग्रामीण बीमार पड़ गए थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुंडन कार्यक्रम में खाना खाने के बाद तबीयत बिगड़ी थी। इनमें से 70 ग्रामीणों का अस्पताल में इलाज चला था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com