Singrauli : महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने चलाई कई तरह की योजनाएं

प्रभारी मंत्री बृजेन्द प्रताप सिंह ने बिरकुनिया सामुदायिक भवन में कहा कि महिलाए जब आत्म निर्भर बनेगी तभी प्रदेश का समुचित विकास होगा। प्रदेश सरकार महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के कृत संकल्पित है।
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने चलाई कई तरह की योजनाएं
महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने चलाई कई तरह की योजनाएंPrem Gupta

सिंगरौली, मध्यप्रदेश। बिरकुनिया सामुदायिक भवन में गुरुवार को पहुंचे प्रभारी मंत्री बृजेन्द प्रताप सिंह मंत्री मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन एवं श्रम विभाग महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन के दौरान कहा महिलाएं जब आत्म निर्भर बनेगी तभी प्रदेश का समुचित विकास होगा। प्रदेश सरकार महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के कृत संकल्पित है। इसके लिए प्रदेश शासन द्वारा कई योजनाएं संचालित की जा रही है। उक्त आशय का वक्तव्य जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द प्रताप सिंह मंत्री मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन एवं श्रम विभाग द्वारा बिरकुनिया सामुदायिक भवन में आयोजित महिला स्व सहायता समूहों के सम्मेलन के दौरान दिया गया। कार्यक्रम में चितरंगी विधानसभा के विधायक अमर सिंह, सिंगरौली विधानसभा के विधायक रामलल्लू वैश्य, जिला पंचायत अध्यक्ष अजय पाठक, कलेक्टर राजीव रंजन मीना, पुलिस अधीक्षक बीरेन्द सिंह, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष कांतदेव सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बीरेन्द गोयल की गरिमामय उपस्थिति रही।

प्रभारी मंत्री सिंह ने सामुदायिक भवन बिरकुनिया में आयोजित महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन के दौरान महिला स्व सहायता समूहों की उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुये कहा कि मुझे बताया गया कि बिरकुनिया आदिवासी अंचल के महिला समूहों द्वारा मुर्गी पालन का कार्य कर अपने एवं अपने परिवार को आत्म निर्भर बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आजीविका मिशन के द्वारा महिला स्व सहायता समूहों का गठन कर आत्म निर्भर बनाने की उतकृष्ट पहल की गई है। उन्होंने कहा कि पोल्ट्री फार्म के माध्यम से समूह मे जुड़ी महिलाओं को 3500 से 4000 रूपये की आय प्राप्त हो रही है। उन्होने स्व सहायता समूहो कि उपस्थित महिलाओं को प्रेरित करते हुये कहा कि पोल्ट्री फार्म के साथ-साथ बकरी पालन के कार्य की शुरूआत करे इससे भी अच्छा लाभ प्राप्त किया जा सकता है। प्रभारी मंत्री के द्वारा महिला स्व सहायता समूह की दीदियों से संवाद कर उन्हे प्रोत्साहित किया गया।

प्रभारी मंत्री ने उपस्थित समूह की महिलाओ से कहा कि आप सब अपने बच्चों को स्कूल में जरूर भेंजे। प्रदेश सरकार के द्वारा बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूलों में उचित प्रबंध किये गये हैं उन्हें पढ़ाने के साथ मिड डे मील, गणवेश भी मुहैया कराया जा रहा है। यहां तक कि इंजिनियरिंग, डाक्टरी सहित उच्च शिक्षा के लिए फीस का खर्च लगेगा वह प्रदेश सरकार द्वारा वहन किया जायेगा। प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने उपस्थित जन समूह को वैक्सीनेशन हेतु प्रेरित करते हुए कहा कि हम सभी कोरोना संक्रमण जैसी गंभीर बिमारी को अपना टीकाकरण कराकर ही हरा सकते हैं। उन्होंने कहा कि बिना भ्रम में आये अपना एवं 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके अपने परिजनों का 17 सितम्बर को आयोजित टीकाकरण महाअभियान में टीकाकरण अवश्य करायें। कार्यक्रम के प्रारंभ मे चितरंगी विधानसभा के विधायक अमर सिंह ने प्रभारी मंत्री सहित आये हुये अतिथियों का स्वागत करते हुये चितरंगी विधानसभा में कराये जा रहे विकास कार्यो के साथ-साथ स्व सहायता समूहों के गठन एवं उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों के सबंध में विस्तार से अवगत कराया गया।

वहीं, कलेक्टर के द्वारा बताया गया कि बिरकुनिया में गठित महिला स्व सहायता समूहों को डीएमएफ मद से पोल्ट्री फार्म के संचालन हेतु सहायता राशि उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि आजीविका मिशन के माध्यम से लगभग 500 महिलाएं मुर्गी पालन का कार्य कर रही है। जिससे उन्हें प्रतिमाह 3 हजार से 35 सौ रूपये की आमदनी प्राप्त हो रही है। उन्होंने बताया कि वूमेन पोल्ट्री प्रोड्सर कम्पनी के द्वारा इस क्षेत्र के 26 गावों की महिला स्व सहायता समूहो को प्रशिक्षित कर उन्हें आत्म निर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है।

कार्यक्रम के दौरान वूमेन पोल्ट्री प्रोड्सर के अधिकारी द्वारा स्लाईड के माध्यम से पोल्ट्री फार्म के माध्यम से मुर्गी पालन एवं बायलर उत्पादन से मिल रहे लाभ के संबंध मे अवगत कराया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी साकेत मालवीय, एसडीएम नीलेश शर्मा, पूर्व महापौर प्रेमवती खैरवार, नगर निगम के पूर्व अध्यक्ष चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा, प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष बीरेन्द मिश्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ. रावेन्द सिंह, श्रीमती राधा सिंह, वरिष्ट समाजसेवी शारदा प्रसाद शर्मा, विनोद चौबे, राजेन्द द्विवेदी, देवी प्रसार बैस, चंद्रिका प्रसाद बैस, लालपति साकेत, उमेश सिंह,कलावती यादव, योगेन्द द्विवेदी, गंगा सागर बैस सहित एनआरएलएम के वूमेन पोल्ट्री प्रोड्यूसर आदि उपस्थित रहे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com