आज सीएम ने मंत्रालय में कोरोना को लेकर की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

भोपाल, मध्यप्रदेश : आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने कोरोना की स्थिति की समीक्षा की, इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री, चिकित्सा शिक्षा मंत्री एवं विभाग के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।
कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक
कोरोना को लेकर समीक्षा बैठकSocial Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। देश में फिर कोरोना का संक्रमण फैलने लगा है, देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच आज मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को लेकर अहम बैठक की, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बैठक में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं।

सीएमओ (CMO) ने किया ट्वीट :

सीएमओ (CMO) ने ट्वीट कर लिखा- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंत्रालय में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की, बैठक में स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग एवं विभाग के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।

मध्यप्रदेश में स्थिति सामान्य है : मुख्यमंत्री

COVID19 की स्थिति की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में स्थिति सामान्य है, 52 में से 48 जिलों में एक भी कोरोना प्रकरण नहीं है। प्रदेश के 4 जिलों में आज 4 पॉजिटिव केस आए हैं। अब प्रदेश में कुल 70 एक्टिव केस हैं। मध्यप्रदेश में रिकवरी रेट 3.6 प्रतिशत है।

इस बैठक में कोरोना की वर्तमान स्थिति पर दिया गया प्रजेंटेशन :

मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में कोरोना की वर्तमान स्थिति पर प्रजेंटेशन दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन राज्यों में कोरोना के केस तुलनात्मक रूप से अधिक हैं, उन पर नजर रखें। लोगों को जागरूक करें। अस्पतालों में व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखी जाएं। उन्होंने अधिकारियों से टीकाकरण की गति बढ़ाने को कहा है।

आपको बताते चलें कि, प्रदेश में कोराना के मामलों में कमी आई है। बीते दिनों प्रदेश में जो ऑकड़े सामने आ रहे थे वो काफी डरावने थे वहीं, अब मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस के ऑकड़े में गिरावट देखने को मिली है। वहीं, इस बीच आज खबर मिली है कि, कोरोना वायरस से संक्रमित वृद्धा की उपचार के दौरान मौत हो गई। वृद्धा को नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कालेज अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। वृद्धा की उपचार के दौरान मौत हो गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com