आज CM आपदा प्रबंधन हेतु स्थापित राज्य स्तरीय सिचुएशन रूम का करेंगे लोकार्पण

Bhopal, Madhya Pradesh: आज यानि शुक्रवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज दोपहर 3 बजे आपदा प्रबंधन के लिये स्थापित राज्य स्तरीय सिचुएशन रूम का लोकार्पण करेंगे।
आज CM राज्य स्तरीय सिचुएशन रूम का करेंगे लोकार्पण
आज CM राज्य स्तरीय सिचुएशन रूम का करेंगे लोकार्पण Social Media

भोपाल, मध्यप्रदेश। देश-प्रदेश में जहां वैश्विक महामारी कोरोना का संकट जारी है तो वहीं कोरोना संकट के माहौल में शिवराज सरकार कई योजनाओं को लेकर नई-नई व्यवस्था बना रही है, मिली जानकारी के मुताबिक आज यानि शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राज्य स्तरीय सिचुएशन रूम का लोकार्पण करेंगे।

सीएमओ ने किया ट्वीट

सीएमओ (CMO) ने किया ट्वीट- मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 3 बजे आपदा प्रबंधन के लिये स्थापित राज्य स्तरीय सिचुएशन रूम का लोकार्पण करेंगे।

अपर मुख्य सचिव, गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया-

अपर मुख्य सचिव, गृह डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि वल्लभ भवन मंत्रालय एनेक्सी-2 में बनाये गये सिचुएशन रूम का लोकार्पण अपरान्ह 3 बजे होगा, मध्यप्रदेश में आपदा प्रबंधन में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग कर आपदा के दौरान कम से कम समय में पीड़ितों तक यथोचित मदद पहुंचाने राज्य स्तरीय सिचुएशन रूम बनाया गया है।

गृह विभाग के द्वारा राजस्व, जल संसाधन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा समस्त जिलों के सहयोग से आपदा प्रबंधन के लिए राज्य स्तरीय सिचुएशन रूम होमगार्ड मुख्यालय पर कंट्रोल एवं कमांड सेण्टर तथा 52 जिलों में कंट्रोल रूम की स्थापना की जा रही है, देश में ये अपने तरीके का अलग आपदा प्रबंधन होगा।

आपको बताते चलें कि कल मध्यप्रदेश के बुरहानपुर प्रशासन द्वारा बारिश के बाद पांधार नदी के तेज बहाव में फंसे दो युवा आर्यन पटेल और विजय बामने को त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर सुरक्षित निकाल लिया गया है, इस सक्रिय और सतर्क कार्य के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला प्रशासन के गोताखोरों, होमगार्ड जवानों, पुलिस एवं राजस्व के अमले को बधाई दी है।

वर्षा काल में सावधानी रखें और प्रशासन का सहयोग कर संकट से बचें। हर कीमत पर दुर्घटना को बचाएं, सावधानी ही संरक्षा का सर्वोत्तम साधन है। संरक्षा का अंत ही दुर्घटना का प्रारंभ है।

सीएम शिवराज ने सभी नागरिकों से किया अनुरोध

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com