चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे CM
चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे CM Social Media

आज MPPSC 2019 और 2020 के चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे CM यादव

भोपाल, मध्य प्रदेश। भोपाल के रवींद्र भवन में आयोज‍ित कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव कुल 686 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।

हाइलाइट्स :

  • आज भोपाल में आयोज‍ित कार्यक्रम में सीएम चयनित अभ्यर्थियों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

  • इस अवसर पर सीएम मोहन यादव सुशासन की प्रक्रियाओं पर संवाद भी होगा

भोपाल, मध्य प्रदेश। आज गुरुवार को भोपाल के रवींद्र भवन में मध्यप्रदेश सिविल सेवा परीक्षा 2019 व 2020 में नवचयनित 559 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में सीएम शामिल होकर चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे, इस अवसर पर सीएम मोहन यादव सुशासन की प्रक्रियाओं पर संवाद भी होगा।

कार्यक्रम में सीएम चयनित अभ्यर्थियों को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र :

इस कार्यक्रम में सीएम MPPSC चयनित अभ्यर्थियों के साथ डॉक्टर मोहन यादव संवाद करेंगे वही MPPSC 2019 और 2020 के कुल 686 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। चयनित अभ्यर्थियों में 187 अनारक्षित, 157 अन्य पिछड़ा वर्ग, 110 अनुसूचित जाति, 150 अनुसूचित जनजाति एवं 82 आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थी हैं।

मध्यप्रदेश सिविल सेवा परीक्षा 2019 व 2020 में नवचयनित 559 अधिकारियों को नियुक्ति पत्र वितरण एवं संवाद कार्यक्रम में गुड गर्वनेंस, टेक्नॉलाजी इन गर्वनेंस, सीएम हेल्पलाईन को लेकर भी फोकस रहेगा। नियुक्ति पत्र के साथ चयनित अभ्यर्थियों को सरकार के विजन से भी रूबरू करवाया जाएगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com